Advertisement

सुशील मोदी ने JDU अध्यक्ष ललन सिंह से पूछे 9 सवाल, बोले- मेरी सहानुभूति आपके साथ है

BJP नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने JDU के अध्यक्ष ललन सिंह से 9 साल पूछे हैं. उन्होंने कहा- ललन सिंहजी आप तथ्यों का जवाब तथ्यों से दीजिए. उन्होंने पहला सवाल पूछा- लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाला की जांच CBI से कराने के लिए PIL दाखिल करने और इस घोटाले से जुड़े कागजात सीबीआई को आपने उपलब्ध कराए थे या नहीं?

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने एक बार फिर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला बोला. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने एक बार फिर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला बोला.
सुजीत झा
  • पटना,
  • 25 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

बिहार बीजेपी के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी इस समय जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की चारों तरफा घेराबंदी करने में जुटे हैं. ललन सिंह को 1995 से सियासत में एक्टिव बताते हुए तंज कसने वाले सुशील मोदी ने अब उनसे 9 बड़े सवाल पूछे हैं. सुशील मोदी ने इन सवालों का जवाब देने के लिए कहा. उन्होंने ललन सिंह पर लालू यादव के परिवार को जमींदोज करने की साजिश करने का आरोप लगाया और कहा- ललन सिंहजी आपसे सहानुभूति है. 

Advertisement

सुशील मोदी ने कहा है कि ललन सिंहजी आप तथ्यों का जवाब तथ्यों से दीजिए. उन्होंने पहला सवाल पूछा- लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाला की जांच CBI से कराने के लिए PIL दाखिल करने और इस घोटाले से जुड़े कागजात सीबीआई को आपने उपलब्ध कराए थे या नहीं ? सुशील मोदी ने दूसरा सवाल पूछा है- IRCTC घोटाले और रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के कागजात तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और CBI को आपने उपलब्ध कराए थे या नहीं? तीसरे सवाल में तंज कसा और पूछा- नीतीश कुमार ने आपको पार्टी से क्यों निष्कासित किया था और आप की सदस्यता समाप्त करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को क्यों पत्र लिखा था?

आपने नीतीश को तानाशाह कहा था या नहीं?

सुशील मोदी ने सवालों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया और चौथे सवाल में पूछा कि जेडीयू छोड़ने के बाद आपने कहा था या नहीं- 'नीतीश कुमार के पेट में दांत कहां-कहां हैं, मैं जानता हूं तथा मैं सर्जन हूं जो एक-एक दांत निकालना जानता हूं?' पांचवें सवाल में पूछा- जदयू छोड़ते समय आप ने नीतीश कुमार को तानाशाह कहा था या नहीं? छठे सवाल में पूछा- आपकी पार्टी 1995 में विधानसभा और 2014 में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ी और मात्र 7 और 2 सीटों पर क्यों सिमट गई थी? 

Advertisement

मुझे 90% विधायकों की रायशुमारी से डिप्टी सीएम बनाया था

सुशील मोदी ने सातवें सवाल में पूछा- भागलपुर का चुनाव 2004 में विपरीत परिस्थितियों में 1.25 लाख वोट से जीता और उसी वर्ष रेल मंत्री रहते नीतीश कुमार बाढ़ लोकसभा से क्यों चुनाव हार गए थे? आठवें सवाल में कहा- उपमुख्यमंत्री आप लोगों की कृपा से नहीं बना था. भाजपा के विधायकों की रायशुमारी में 90% विधायकों ने मेरे पक्ष में मत दिया, तब मैं उप-मुख्यमंत्री बना था.

लालू यादव जल्द जदयू मुक्त करेंगे

अंत में सुशील मोदी ने पूछा- IRCTC घोटाले में तेजस्वी पर मुकदमे को CBI ने ना तो वापस लिया है और ना ही केस बंद किया है. 28 सितंबर को अगली सुनवाई का इंतजार कीजिए? उसके बाद सुशील मोदी ने ललन सिंह को कहा है कि आप दया के पात्र हैं. आप अपराध, भ्रष्टाचार से समझौता कर सकते हैं, हम नहीं. इस कारण आप केंद्र में मंत्री नहीं बन पाए? हमारी सहानुभूति आपके साथ है. सुशील मोदी ने कहा है कि आपके आका मुख्यमंत्री आपकी वही दशा करेंगे, जो जॉर्ज, शरद, आरसीपी की गई है? 2024 में लालू प्रसाद बिहार को जदयू मुक्त करेंगे. इंतजार कीजिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement