Advertisement

बिहार: बंगले की साज सज्जा मामले में फंस सकते है तेजस्वी यादव

बिहार के भवन निर्माण मंत्री माहेश्वर हजारी ने कहा कि विभाग उनके बंगले में हुए खर्च का आकलन कर रहा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिखित आदेश में ये पैसा खर्च हुआ होगा तो निश्चित रूप से उन पर कार्रवाई होगी.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो-PTI) पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो-PTI)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 20 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर सरकारी बंगले को 7 स्टार होटल जैसा बनाने के मामले में राज्य सरकार उन पर कार्रवाई कर सकती है. बिहार के भवन निर्माण मंत्री माहेश्वर हजारी ने कहा कि विभाग उनके बंगले में हुए खर्च का आकलन कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर पूर्व उपमुख्यमंत्री के लिखित आदेश में ये पैसा खर्च हुआ होगा तो निश्चित रूप से उन पर कार्रवाई होगी. तेजस्वी यादव को जिस समय 5 देशरत्न मार्ग अलॉट किया गया था, उस समय वो न केवल बिहार के उपमुख्यमंत्री थे बल्कि भवन निर्माण मंत्री के साथ साथ पथ निर्माण मंत्री के पद पर भी आसीन थे.

Advertisement

बिहार में मंत्रियों के अपने आवास में फर्नीचर पर खर्च करने की सीमा उस समय 3 लाख थी, जब तेजस्वी यादव मंत्री थे, लेकिन अब ये बढ़ कर 6 लाख हो गया है. माहेश्वर हजारी ने कहा कि बंगले में एक पलंग की कीमत ही 6 लाख होगी. बंगले में साजो समान पर करोड़ का खर्च तो साफ देखा जा सकता हैं. उन्होंने कहा कि पूरा आकलन होने के बाद जो भी विधि सम्मत कार्रवाई करनी होगी, करेंगे चाहे वो बड़े से बड़ा व्यक्ति क्यों न हो, उस पर भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी. यह बंगला अब उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को आवंटित है. उनका कहना है कि यह बंगला किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है. मुख्यमंत्री निवास और राजभवन से इसकी साजो सज्जा 100 गुणा बेहतर है.

माहेश्वर हजारी ने कहा कि मुझे भी आश्चर्य हो रहा है क्योंकि हम लोग जनता के द्वारा चुने जाते हैं. जनप्रतिनिधि है. जनता की समस्या का समाधान करना हम लोगों का काम रहता है, जो व्यक्ति अपने सुख भोग में इतना डूब जाता है. यह दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि अभी ये मामला सामने आया है. ये देखना महत्वपूर्ण होगा कि इसमें कितना पैसा खर्च हुआ हैं. कहां से इतना पैसा लगाया गया. किसके आदेश पर हुआ. अगर विभाग के अधिकारियों के स्तर से खर्च हुआ होगा तो उन्हें दंड मिलेगा और अगर ये सारा खर्च उस समय के भवन निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव के लिखित आदेश पर हुआ है तो उन पर भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी.

Advertisement

दरअसल, इस साल 7 जनवरी को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के सरकारी बंगले को लेकर विवाद की सुनवाई के दौरान पटना हाई कोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए सवाल पूछा आखिर बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री किस कानून के तहत आजीवन आवास की सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं? माहेश्वर हजारी ने कहा कि तेजस्वी यादव की वजह से ही पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित बंगले भी हाईकोर्ट के आदेश पर छीने गए.

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों में डॉ. जग्गनाथ मिश्रा और सतीश कुमार अभी किसी पद पर नहीं है तो उनका बंगला वापस लिया जायेगा. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अभी विधान परिषद में प्रतिपक्ष की नेता हैं और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अभी वरिष्ठ विधायक है तो इस पर अभी विचार होना बाकी है कि उन्हें उसी बंगले में रहने दिया जायेगा या कोई अन्य बंगला उन्हें आवंटित की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement