Advertisement

नए सरकारी बंगले में नहीं, लालू-राबड़ी के साथ ही रहेंगे तेजस्वी

नई सरकार बनने से पहले 1 पोलो रोड का बंगला सुशील मोदी को पूर्व उपमुख्यमंत्री के तौर पर आवंटित किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब साल 2013 में भाजपा से गठबंधन तोड़ा था, तभी से सुशील मोदी पोलो रोड स्थित इस बंगले में रहे थे.

तेजस्वी यादव और लालू यादव तेजस्वी यादव और लालू यादव
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 15 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:23 AM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार द्वारा आवंटित नए सरकारी बंगले में रहने से इंकार कर दिया है. सत्ता से बेदखल होने के बाद बिहार में नई सरकार ने तेजस्वी यादव को 1 पोलो रोड का बंगला आवंटित किया है, जिसमें अब तक भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी रह रहे थे.

Advertisement

नई सरकार बनने से पहले 1 पोलो रोड का बंगला सुशील मोदी को पूर्व उपमुख्यमंत्री के तौर पर आवंटित किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब साल 2013 में भाजपा से गठबंधन तोड़ा था, तभी से सुशील मोदी पोलो रोड स्थित इस बंगले में रहे थे.

साल 2015 में उपमुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव को 3 देश रत्न मार्ग वाला आलीशान बंगला आवंटित किया गया था. मगर सत्ता से बेदखल होने के बाद बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने तेजस्वी को 3 देशरत्न मार्ग का बंगला खाली कर 1 पोलो रोड वाला बंगला आवंटित कर दिया.

नीतीश को लिखा था पत्र

बिहार सरकार के फैसले से नाराज तेजस्वी ने इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा और उनसे अपील की कि जिस तरीके से सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री और फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री रहते हुए 1 पोलो रोड के बंगले में जमे रहे, उसी प्रकार उन्हें भी उपमुख्यमंत्री के तौर पर आवंटित 3 देशरत्न मार्ग के बंगले को पूर्व उपमुख्यमंत्री के तौर पर आगे भी आवंटित रहने दिया जाए.

Advertisement

नीतीश सरकार के ठुकराई अपील, तो तेजस्वी ने लिया फैसला

बताया जा रहा है कि बिहार सरकार ने तेजस्वी यादव की इस अपील को नामंजूर कर दिया है, जिसके बाद तेजस्वी ने फैसला किया है कि वह 1 पोलो रोड वाले बंगले में शिफ्ट नहीं होंगे, बल्कि 10 सर्कुलर रोड में रहेंगे यानी तेजस्वी ने फैसला कर लिया है कि फिलहाल वह लालू और राबड़ी के साथ ही रहेंगे. दरअसल, यह पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर राबड़ी देवी को आवंटित किया गया है और तेजस्वी यहां कई सालों से रह रहे थे.

JDU ने कसा तंज

बंगले को लेकर तेजस्वी यादव की हठधर्मिता पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी अभी अकेले है. एकाकी परिवार है और 10 सर्कुलर रोड आवास में अपने माता-पिता के साथ रहेंगे, तो नियंत्रण और अनुशासन में रहेंगे. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी को फिलहाल बंगले की चिंता छोड़कर अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले और न्यायिक प्रक्रिया पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement