Advertisement

नीतीश देश के अकेले ऐसे मुख्यमंत्री, जिन पर हत्या का आरोप: तेजस्वी

संसदीय चुनाव के दौरान बाढ़ में वोटिंग के दौरान कांग्रेस नेता सीताराम सिंह की हत्या कर दी गई थी. सीताराम हत्याकांड मामले में कई लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें नीतीश कुमार का भी नाम बतौर आरोपी दर्ज है.

तेजस्वी लगातार नीतीश कुमार पर हमले कर रहे हैं तेजस्वी लगातार नीतीश कुमार पर हमले कर रहे हैं
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से RJD और कांग्रेस के साथ महागठबंधन तोड़कर BJP के साथ नई सरकार बनाई है, RJD प्रमुख लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव लगातार उन पर हमले कर रहे हैं.

महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव ने अब नीतीश के खिलाफ नीतीश पर ताजा हमला करते हुए कहा है कि वह देश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन पर हत्या का आरोप है.

Advertisement

संसदीय क्षेत्र बाढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान 1991 में  कांग्रेस नेता सीताराम सिंह की हत्या का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को देश का एकमात्र हत्या का आरोपी मुख्यमंत्री कहा. गौरतलब है कि सीताराम सिंह हत्याकांड में नीतीश कुमार आरोपी हैं, मगर पटना हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले में उनके खिलाफ चल रही कार्यवाही पर रोक लगा रखी है.

संसदीय चुनाव के दौरान बाढ़ में वोटिंग के दौरान कांग्रेस नेता सीताराम सिंह की हत्या कर दी गई थी. सीताराम हत्याकांड मामले में कई लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें नीतीश कुमार का भी नाम बतौर आरोपी दर्ज है.

2019 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा, "आने वाला चुनाव विचारधारा की लड़ाई होगी. नीतीश कुमार पहले मेरे पिता लालू जी से डरा करते थे और अब हम जैसे नौजवानों से भी डरते हैं. उन्हें बताना चाहिए कि उनकी विचारधारा क्या है? हमेशा येन-केन-प्रकारेण कुर्सी हथियाना ही उनकी विचारधारा और राजनीति है."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement