Advertisement

सुशील मोदी ने पूछा, अगर टॉपर गणेश जेल में तो लालू के बेटे क्यों बाहर?

सुशील कुमार मोदी ने गणेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'जब छोटा भाई बड़े भाई से उम्र में ज्यादा हो सकता है, फिर भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है फिर गणेश पर उम्र छिपाने पर कार्रवाई क्यों?

सुशील कुमार मोदी का लालू के बेटों पर निशाना सुशील कुमार मोदी का लालू के बेटों पर निशाना
सुजीत झा
  • पटना,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

बिहार में इंटर का टॉपर गणेश कुमार फर्जी उम्र बताने के आरोप में जेल गया तो बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी को लालू के बेटों पर निशाना साधने का मौका मिल गया. उन्होंने ट्विटर पर तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की उम्र पर सवाल उठाए हैं.

छोटे भाई की उम्र बड़ी!
सुशील कुमार मोदी ने गणेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'जब छोटा भाई बड़े भाई से उम्र में ज्यादा हो सकता है, फिर भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है फिर गणेश पर उम्र छिपाने पर कार्रवाई क्यों?

Advertisement

सार्वजनिक किये शपथ पत्र
सुशील मोदी ने अपनी बात को साबित करने के लिए दोनों भाइयों के चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे भी सार्वजनिक किये हैं. एक हलफनामे में तेजस्वी यादव ने अपनी उम्र 26 साल बताई है जबकि तेज प्रताप ने अपनी उम्र 25 साल लिखी है. हालांकि 'आजतक' इन दस्तावेजों की तस्दीक नहीं करता है.

जेल में 'टॉपर'
इस बीच एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार बोर्ड का टॉपर गणेश कुमार जेल में है. आरोप है कि उसने 10वीं की परीक्षा में अपनी गलत उम्र दर्ज करवाई. दस्तावेजों में उसने खुद को 24 साल का बताया लेकिन उसकी असल उम्र 42 साल बताई जा रही है. मामले में गणेश के स्थानीय संरक्षक संजय कुमार, संजय गांधी हाईस्कूल की प्रिंसिपल देव कुमारी, स्कूल का पूर्व सचिव और प्रिंसिपल का पति रामकुमार चौधरी भी गिरफ्तार हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement