Advertisement

बिहार में बड़ा रेल हादसा टला, दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी

बिहार में एक बार फिर से बड़ा रेल हादसा टल गया है. सूबे के हाजीपुर सोनपुर रेलखंड पर सोनपुर की ओर मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई. मालगाड़ी के पीछे के 6 बैगन छूट गए और इंजन मालगाड़ी को लेकर आगे बढ़ गया. मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने से अफरातफरी मच गई. इससे रेल परिचालन भी प्रभावित हो गया. हालांकि गनीमत यह रही कि इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इसके बाद मालगाड़ी को पीछे लेकर जाकर छूटे बैगन में जोड़ा गया और रेल परिचालन बहाल किया गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • पटना,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

बिहार में एक बार फिर से बड़ा रेल हादसा टल गया है. सूबे के हाजीपुर सोनपुर रेलखंड पर सोनपुर की ओर मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई. मालगाड़ी के पीछे के 6 बैगन छूट गए और इंजन मालगाड़ी को लेकर आगे बढ़ गया. मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने से अफरातफरी मच गई. इससे रेल परिचालन भी प्रभावित हो गया.

हालांकि गनीमत यह रही कि इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इसके बाद मालगाड़ी को पीछे लेकर जाकर छूटे बैगन में जोड़ा गया और रेल परिचालन बहाल किया गया.

Advertisement

इससे पहले तीन फरवरी को बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था. हाजीपुर के पास सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर सुबह 3 बजकर 58 मिनट पर सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी. सीमांचल एक्सप्रेस बिहार के जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन आ रही थी.

कुछ ही दिन पहले छपरा में रेल हादसा हुआ था. छपरा-बलिया रेलखंड पर ताप्ती गंगा सूरत-छपरा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं.  उस दिन सुबह 9 बजे छपरा से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस निकली थी. 45 मिनट का सफर तय करने के बाद ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन पर पहुंची थी कि उसकी 13 बोगियां पटरी से उतर गईं. गनीमत की बात यह रही कि इस दौरान ट्रेन स्पीड में नहीं थी. शुरुआत में चार यात्रियों के घायल होने की खबर थी, लेकिन रेलवे ने इससे इंकार किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement