Advertisement

अमित शाह के साथ फोटो खिंचाने पर RJD एमएलसी पर भड़के नीतीश, तेजस्वी को करना पड़ा बीच बचाव

विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार न सिर्फ आरजेडी MLC सुनील सिंह पर, बल्कि कांग्रेस और अपनी पार्टी के कुछ विधायकों पर भी नाराज दिखे. उन्होंने बीजेपी के नेता अमित शाह के साथ तस्वीर खिंचाने को लेकर सुनील सिंह की भी क्लास लगाई. हालांकि, इस दौरान सुनील सिंह तीखे तेवरों में जवाब देते नजर आए.

अमित शाह के साथ आरजेडी एमएलसी के फोटो खिंचाने पर भड़के नीतीश कुमार अमित शाह के साथ आरजेडी एमएलसी के फोटो खिंचाने पर भड़के नीतीश कुमार
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 10 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो चुका है. सत्र के पहले दिन विधानसभा में बीजेपी ने तेजस्वी यादव की इस्तीफे की मांग के साथ महागठबंधन सरकार को घेरा तो वहीं महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में भी जोरदार हंगामा देखने को मिला. बैठक में नीतीश कुमार आरजेडी MLC सुनील सिंह पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोटो खिंचाने पर भड़क गए. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश के आरोंपों पर सुनील सिंह भड़क गए और उठ कर जवाब देने लगे. हालात इतने बिगड़ गए कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बीच-बचाव करना पड़ा. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार न सिर्फ आरजेडी MLC सुनील सिंह पर, बल्कि कांग्रेस और अपनी पार्टी के कुछ विधायकों पर भी नाराज दिखे. उन्होंने बीजेपी के नेता अमित शाह के साथ तस्वीर खिंचाने को लेकर सुनील सिंह की भी क्लास लगाई. हालांकि, इस दौरान सुनील सिंह तीखे तेवरों में जवाब देते नजर आए. स्थिति बिगड़ता देख तेजस्वी यादव  आगे आए और उन्होंने मामले को संभाला और अपने एमएलसी सुनील सिंह को शांत कराया. 

नीतीश से बहस के बाद बोले सुनील सिंह, अमित शाह से क्यों नहीं मिलूंगा?

नीतीश कुमार के साथ तीखी नोकझोंक के बाद आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ तस्वीर खिंचाने को लेकर नीतीश कुमार ने बैठक में आरोप लगाया था. मैं 27 साल से जिस जगह खड़ा होकर राजनीति करते आया हूं, आज भी उसी जगह पर खड़ा हूं. मेरी विश्वसनीयता के ऊपर सवाल नहीं उठाया जा सकता. उन्होंने कहा, अमित शाह केंद्रीय सहकारिता मंत्री हैं, इस नाते उनसे मुलाकात करने में कोई हर्ज नहीं. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा है, लिहाजा वह इस मामले में कोई बयान नहीं देंगे. 

Advertisement

सुनील सिंह ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

इससे पहले सुनील सिंह अपनी ही सरकार पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने पिछले दिनों बिहार में अफसरशाही को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और उनके विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच विवाद के दौरान अपनी ही सरकार के ऊपर सवालिया निशान खड़े किए थे. नीतीश कुमार इस बात को लेकर भी कहीं न कहीं नाराज थे. ऐसे में उन्होंने सुनील सिंह को फटकार लगाई. 

टूट की खबरों के बीच परेशान हैं नीतीश! 

नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने पटना में जून में विपक्षी दलों की बैठक भी बुलाई थी. हालांकि, इन सबके बीच उनकी पार्टी में टूट की भी खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी में टूट की खबरों से नीतीश परेशान हैं. यही वजह है कि विधानमंडल दल की बैठक के दौरान नीतीश कुमार अलग ही अंदाज में दिखे, जिसके लिए वे नहीं जाने जाते. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में नीतीश कुमार कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के ऊपर भी नाराज दिखे. उन्होंने बैठक में खुले तौर पर कहा कि उन्हें सब पता है कि कौन किसके संपर्क में है.

Advertisement

शिक्षा मंत्री और आईएएस केके पाठक में चल रहा विवाद

बताया जा रहा है कि शिक्षामंत्री चंद्रशेखर और आईएएस केके पाठक के बीच तकरार के चलते आरजेडी और जदयू में जुबानी जंग चल रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब एक महीने पहले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया था. शिक्षा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव का पदभार संभालने के साथ ही केके पाठक ने बिहार की बदहाल शिक्षा प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए कुछ कदम उठाए थे. केके पाठक के इन कदमों से शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर नाखुश थे. केके पाठक के रवैए से नाराज होकर शिक्षा मंत्री की ओर से एक पत्र भी लिखा गया था. इसमें केके पाठक के कामकाज के तरीके पर सवाल खड़े किए गए थे. 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement