Advertisement

हीटवेव के बीच बिहार के लिए गुडन्यूज, मॉनसून की एंट्री, बारिश पर IMD ने दिया ये अपडेट

कुछ जगहों पर प्री-मॉनसून बारिश ने तापमान को सहने योग्य बना दिया है. बिहार में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के आंकड़े दर्ज किए गए, इसमें अधिकांश 38 जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जिसकी वजह से हीटस्ट्रोक और बाद में डिहाइड्रेशन की वजह से लोगों की मौत की खबर सुनने को मिली. 

Bihar Weather Bihar Weather
आदित्य वैभव
  • पटना,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

बिहार कई दिनों से गर्मी का तांडव और लू झेल रहा है लेकिन अब बिहारवासियों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है. पिछले 20 दिनों से लू की स्थिति का सामना कर रहे बिहार के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सप्ताह के अंत तक मॉनसून के आगमन की भविष्यवाणी की है. 

लंबे समय तक गर्मी और लू की वजह तेज सूरज और बारिश या हवाओं का न चलना बताया गया है. हालांकि कुछ जगहों पर प्री-मॉनसून बारिश ने तापमान को सहने योग्य बना दिया है. बिहार में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के आंकड़े दर्ज किए गए, इसमें अधिकांश 38 जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जिसकी वजह से हीटस्ट्रोक और बाद में डिहाइड्रेशन की वजह से लोगों की मौत की खबर सुनने को मिली. 

Advertisement

44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान

वहीं राजधानी पटना सहित कई जिलों के जिला प्रशासन को गर्मियों की छुट्टियों को एक बार नहीं बल्कि दो बार बढ़ाना पड़ा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छोटे बच्चे लू की स्थिति का शिकार न हों.  वहीं, औरंगाबाद, पटना, गया, भोजपुर, भागलपुर, नालंदा और सासाराम सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

मॉनसून की दस्तक

Bihar weather

आजतक से बात करते हुए पटना में तैनात आईएमडी विशेषज्ञ आशीष ने कहा कि बिहार में पिछले 17-18 दिनों से लू चल रही थी लेकिन अब तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. बारिश की संभावना पर आशीष ने कहा कि आज राज्य में छिटपुट बारिश होगी और यह धीरे-धीरे बढ़ेगी. इसके साथ ही इस सप्ताह के अंत तक पूरे राज्य में बारिश शुरू हो जाएगी. बता दें कि भारत में मॉनसून के आगमन के बाद भी बिहार के कई जिले अभी भी लू की स्थिति को झेल रहे हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement