Advertisement

बिहार: चंपारण में चल रहा था 'पाकिस्तान जिंदाबाद' WhatsApp ग्रुप, आरोपी गिरफ्तार

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में पाकिस्तान जिंदाबाद नाम का व्हाट्सएप ग्रुप चल रहा था. व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर धार्मिक भावना भड़काने वाले और देश विरोधी पोस्ट करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पाकिस्तान जिंदाबाद नाम का व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार पाकिस्तान जिंदाबाद नाम का व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में पाकिस्तान जिंदाबाद नाम का WhatsApp ग्रुप चल रहा था. इस ग्रुप में भारत विरोधी और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल हो रहा था. व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर धार्मिक भावना भड़काने वाले और देश विरोधी पोस्ट करने वाले बदमाश को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement

बेतिया के एसपी जयंतकांत ने बताया कि शहर के नाजनी चौक निवासी सद्दाम कुरेशी को गिरफ्तार किया गया है. सद्दाम की गिरफ्तारी संत घाट इलाके से की गई. उसके पास से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त किया गया है. फोन से सद्दाम ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था. वह इस ग्रुप में धार्मिक भावना भड़काने के लिए अमर्यादित पोस्ट कर रहा था. आरोपी देश की एकता और अखंडता को तोड़ने की साजिश करता रहा था.

नगर थाना पुलिस की साइबर सेल को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन पर पाकिस्तान जिंदाबाद नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर धार्मिक भावना भड़काने के लिए अमर्यादित शब्द पोस्ट कर रहा है. जिसके बाद इसकी सूचना थाना अध्यक्ष बेतिया ने एसपी को दी. बेतिया एसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाई.

Advertisement

बता दें कि मामले में पुलिस ने पाकिस्तान जिंदाबाद नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, धार्मिक भावना भड़काने, देश की एकता-अखंडता को ठेस पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. भारतीय दंड विधान की धारा 153 ए, 153 बी, 298 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को हिरासत में भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement