Advertisement

नीतीश राज पर BJP का पोस्टर वार, लिखा- 'जगह मिलने पर पास देंगे, कृप्या गोली न मारें'

बिहार बीजेपी अध्यक्ष मंगल पाण्डे ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार के पोस्टर जारी किए. इनपर लिखा है, 'जगह मिलने पर पास दिया जाएगा, कृपया गोली ना मारें'.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष मंगल पाण्डे ने कार का पोस्टर जारी किया बिहार बीजेपी अध्यक्ष मंगल पाण्डे ने कार का पोस्टर जारी किया
सना जैदी/कुमार अभिषेक
  • पटना,
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

बिहार के गया रोडरेज मामले पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर मुहिम शुरू की है. पार्टी ने पोस्टर जारी करते हुए राज्य की जनता से अपील की है कि सभी ये पोस्टर अपनी गाड़ी के पीछे लगाएं.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष मंगल पाण्डे ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार के पोस्टर जारी किए. इनपर लिखा है, 'जगह मिलने पर पास दिया जाएगा, कृपया गोली ना मारें'.

Advertisement

पिछले दिनों गया में कार पास नहीं देने पर आदित्य सचदेव नाम के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोप जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव पर लगा है. इस मामले में रॉकी सहित उसकी मां मनोरमा देवी और पिता बिंदी यादव जेल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement