Advertisement

बीजेपी का आरोप- नीतीश सरकार की मिलीभगत से शहाबुद्दीन आज जेल से बाहर

सुशील मोदी ने कहा कि शहाबुद्दीन की रिहाई राज्य सरकार की मिलीभगत है. ट्रायल प्रारम्भ नहीं हुआ और ट्रायल प्रारम्भ हो जाता तो बेल नहीं मिलती. उन्होंने सवाल खड़ा किया कि जूनियर वकीलों को क्यों लगाया गया. बड़े वकीलों को केस में क्यों नहीं लगाया गया.

सुशील मोदी सुशील मोदी
केशव कुमार/सुजीत झा
  • पटना,
  • 10 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की रिहाई पर बीजेपी ने जमकर हमला बोला है. बीजेपी ने इसके लिए बिहार की नीतीश कुमार सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने 'आज तक' के साथ खास बातचीत में कहा कि मामलों को कमजोर कर शहाबुद्दीन की रिहाई का रास्ता तैयार किया गया.

केस में दी गई ढील
सुशील मोदी ने कहा कि शहाबुद्दीन की रिहाई राज्य सरकार की मिलीभगत है. ट्रायल प्रारम्भ नहीं हुआ और ट्रायल प्रारम्भ हो जाता तो बेल नहीं मिलती. उन्होंने सवाल खड़ा किया कि जूनियर वकीलों को क्यों लगाया गया. बड़े वकीलों को केस में क्यों नहीं लगाया गया.

Advertisement

CCA क्यों नहीं लगाया?
जेडीयू-आरजेडी की सरकार पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा कि अनंत सिंह के मामले में CCA (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगाया गया लेकिन शहाबुद्दीन को CCA नहीं लगाया गया. क्या उनके बाहर आने से लॉ एंड ऑर्डर खराब नहीं होगा? सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार मजबूरी के मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं. शहाबुद्दीन के इस बयान पर कि वो सुशील मोदी की बातों को सीरियसली नहीं लेके पर उन्होंने कहा कि मेरी बातों को अगर सीरियसली लेते तो वो अपराधी नहीं होते.

कानून-व्यवस्था बिगड़ेगी
सुशील मोदी ने कहा, 'नीतीश जी को सरकार चलाना है तो लालूजी की बात को लेकर चलना होगा. हो सकता है कि शहाबुदीन ने सही कहा कि नीतीश परिस्तिथियों के मुख्यमंत्री हैं और आगे हो सकता है कोई और मुख्यमंत्री बन जाए. नीतीश कुमार जोर-जोर से भी बोले कि बिहार में कानून का राज है लेकिन बिहार में लॉ एंड आर्डर खराब हो गया है.'

Advertisement

सिद्धांतों से किया समझौता
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लालू और शहाबुद्दीन की बात को लेकर चलना होगा नहीं तो वे मुख्यमंत्री ज्यादा दिन तक नहीं रह सकते. वे मुख्यमंत्री बनने के लिए सिद्धांतों से भी समझौता कर सकते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि मंगलवार को हम हर जिले में धरना देंगे. हम मांग करेंगे कि शहाबुद्दीन पर CCA लगाया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement