Advertisement

बिहारः बीजेपी में अब डिप्टी CM पर मंथन, सुशील मोदी दिल्ली तलब

बीजेपी आलाकमान की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 नवंबर को पटना में होने वाली पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में मौजूद रहेंगे और बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव कराएंगे.

BJP ने सुशील कुमार मोदी को दिल्ली तलब किया (फाइल-पीटीआई) BJP ने सुशील कुमार मोदी को दिल्ली तलब किया (फाइल-पीटीआई)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST
  • सरकार के गठन को लेकर सुशील दिल्ली बुलाए गए
  • नीतीश कुमार ने आज राज्यपाल से मुलाकात की
  • राज्यपाल से विधानसभा भंग करने की सिफारिश की
  • 15 नवंबर को एनडीए विधायकों की होगी बैठक

बिहार में विधानसभा चुनाव में एनडीए को शानदार जीत मिली है और नई सरकार के गठन को लेकर कवायद जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार में नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए बीजेपी आलाकमान ने राज्य के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को दिल्ली तलब किया है.

Advertisement

इस बीच नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार के गठन को लेकर नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक पटना में 15 नवंबर को बुलाई गई है, लेकिन इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. पार्टी विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव होगा.

बीजेपी आलाकमान की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 नवंबर को पटना में होने वाली पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में मौजूद रहेंगे और बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव कराएंगे. 

बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव होने से यह तय हो जाएगा कि बिहार में डिप्टी सीएम कौन और किसको बनाया जाए. बीजेपी विधायक दल का नेता ही डिप्टी सीएम बनेगा. विधायक दल की बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ही पर्यवेक्षक के रूप बैठक में मौजूद रहेंगे.

विधानसभा भंग करने की सिफारिश

Advertisement

इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और मुलाकात के दौरान कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. साथ ही नीतीश कुमार ने राज्यपाल चौहान से मौजूदा विधानसभा को भंग करने की सिफारिश भी की है.

देखें: आजतक LIVE TV

नीतीश कुमार के इस्तीफा देने और राज्यपाल से विधानसभा भंग करने की सिफारिश के साथ ही बिहार में अब नए सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राज्यपाल ने एनडीए की नई सरकार के गठन होने तक नीतीश कुमार से केयरटेकर मुख्यमंत्री के रूप में काम जारी रखने को कहा है.

अब दिवाली के बाद 15 नवंबर यानी रविवार को एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी जिसमें एनडीए के नेता का चुनाव किया जाएगा. विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए को जीत हासिल हुई है और नीतीश का ही नेता चुना जाना तय है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement