Advertisement

नालंदा में BJP नेता और पत्नी पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने मारी गोली

नालंदा के हवनपुरा गांव में बीजेपी मंडल महामंत्री और उनकी पत्नी पर बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन जख्मी नेता को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
रंजीत कुमार सिंह
  • नालंदा,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

बिहार के नालंदा में बीजेपी के मंडल महामंत्री सोनल सिंह और उनके पत्नी पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसा दी. एक गोली सोनल सिंह की छाती में लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन जख्मी बीजेपी नेता को बिहारशरीफ अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. 

घटना रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव की है. बीजेपी नेता की पत्नी स्वेता सिंह ने बताया कि दोनों बाइक से गंगा स्नान करने जा रहे थे. तभी पीछे से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने दोनों पर गोलियां बरसा दीं. एक गोली उनके पति सोनल सिंह को लगी, जबकि एक गोली उनकी हथेली को छूकर निकल गई. गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. 

Advertisement

फायरिंग की आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे

एक ग्रामीण ने बताया कि गोलियां चलने की आवाज सुनकर हम लोग मौके पर पहुंचे. लोगों को देख बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. तभी देखा कि सोनल सिंह और उनकी पत्नी गोली लगने से घायल थीं. यह देख सभी लोग घबरा गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों लोगों को अस्पताल ले गई. 

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पुलिस का कहना है कि जैसा कि जानकारी मिली है कि हवनपुरा गांव में बदमाशों ने बीजेपी नेता और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया है. दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमला करने वाले कौन हैं, इसका पता लगाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement