Advertisement

सीएम येदियुरप्पा पर बीजेपी विधायक के दावे के बाद बिहार की सियासत में मचा घमासान

कर्नाटक के बीजेपी विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के दावे ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है. बीजेपी विधायक ने सीएम बीएस येदियुरप्पा और उनके बेटे पर बिहार चुनाव के दौरान कांग्रेस और आरजेडी को फंडिंग करने का आरोप लगाया है.

सीएम बीएस येदियुरप्पा सीएम बीएस येदियुरप्पा
उत्कर्ष कुमार सिंह
  • पटना,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST
  • बिहार चुनाव के दौरान फंडिंग करने का आरोप
  • कांग्रेस, RJD नेताओं का इन आरोपों पर पलटवार 

कर्नाटक से बीजेपी विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के दावे ने बिहार में सियासी घमासान मचा दिया है. उनका आरोप है कि बिहार चुनाव के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र ने आरजेडी और कांग्रेस को फंडिंग की थी, जिससे बीजेपी प्रत्याशियों को हराया जा सके और पीएम मोदी को कमजोर किया जा सके. पिछले कुछ समय से बीजेपी से नाराज चल रहे विधायक के इन आरोपों पर कांग्रेस और आरजेडी नेताओं ने पलटवार किया है. 

Advertisement

ये बोले कांग्रेस और आरजेडी नेता 

बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के इन दावों को कांग्रेस ने आधारहीन और बकवास बताया है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी में भी कई ऐसे लोग हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से छुटकारा पाना चाहते हैं. वहीं आरजेडी ने बीजेपी नेता के दावों पर पलटवार किया है.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारे साथ बिहार की जनता है, हमें किसी की फंडिंग की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने बीजेपी आलाकमान से सफाई भी मांगी है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इन आरोपों में कम से कम इतना तो दिख रहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह के हिटलर रवैए से बीजेपी के अंदर ही लोग परेशान हैं. बीजेपी के लोगों में जो गुस्सा है, वो ज्वालामुखी जरूर फटेगा.

Advertisement

जेडीयू ने की जांच की मांग 
वहीं बिहार में बीजेपी के सहयोगी जदयू ने इस मसले पर बीजेपी आलाकमान से जांच की उम्मीद जताई है. जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि बीजेपी विधायक के दावे बेहद गंभीर हैं कि बीजेपी-एनडीए को हराने के लिए आरजेडी और कांग्रेस को फंडिंग की गई है. इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement