Advertisement

राहुल गांधी के 'उत्तर भारतीय' वाले बयान के खिलाफ बिहार विधान परिषद में निंदा प्रस्ताव

केरल दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, ''मैं 15 साल उत्तर (अमेठी) से सांसद रहा वहां मुझे अलग किस्म की राजनीति की आदत हो गई थी. केरल आना मेरे लिए काफी रिफ्रेशिंग रहा क्योंकि मैंने देखा कि यहां के लोग मुद्दों में रुचि लेते हैं और सिर्फ ऊपरी तौर पर नहीं, उसकी गहराई में जाते हैं.''

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST
  • बिहार विधान परिषद में राहुल गांधी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
  • भाजपा विधायक ने कहा- उत्तर भारतीयों का अपमान
  • राहुल गांधी ने केरल में दिया था बयान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विवादास्पद बयान के विरोध में बिहार विधान परिषद में बीजेपी एमएलसी संजय मयूख निंदा प्रस्ताव लेकर आए हैं. एमएलसी संजय मयूख ने कहा कि राहुल गांधी ने उत्तर भारतीयों की समझदारी को लेकर जो टिप्पणी की है उससे उत्तर भारतीय काफी नाराज हुए हैं और इसी वजह से वे बिहार विधान परिषद में कांग्रेस सांसद के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लेकर आए हैं.

Advertisement

बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने कहा, “राहुल गांधी का बयान विभाजन की राजनीति को बढ़ावा देने वाला है. राहुल गांधी समझते हैं कि उत्तर भारत के लोग कम समझदार हैं और इस बयान से बिहार के लोग और उत्तर भारत के लोग आहत हैं. इस वजह से मैंने राहुल गांधी के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव लाया है”

बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री नीरज बबलू ने भी राहुल गांधी के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि उनके ऐसे बयान की वजह से ही कांग्रेस की दुर्गति हुई है.

बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने कहा, “जिस वजह से राहुल गांधी को देश जानता है उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है. पूरा देश उनको पप्पू कहकर पुकारता है और उन्होंने कल पप्पू वाला ही बयान दिया है. राहुल गांधी ने कांग्रेस को डुबोने का काम किया है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो कांग्रेस की आगे और दुर्गति होगी”

Advertisement

आपको बता दें कि 23 फरवरी को केरल दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी त्रिवेंद्रम की जनता को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान राहुल गांधी केरल के लोगों की तारीफ करने लगे. तारीफ हुए उन्होंने कहा, ''मैं 15 साल उत्तर (अमेठी) से सांसद रहा वहां मुझे अलग किस्म की राजनीति की आदत हो गई थी. केरल आना मेरे लिए काफी रिफ्रेशिंग रहा क्योंकि मैंने देखा कि यहां के लोग मुद्दों में रुचि लेते हैं और सिर्फ ऊपरी तौर पर नहीं, उसकी गहराई में जाते हैं.''

राहुल गांधी के इस बयान को भाजपा ने उठा लिया है और कहने लगी है कि राहुल गांधी ने उत्तर भारत के लोगों की राजनीतिक समझ को सतही कहकर अपमानित किया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने तो इतना भी कहा कि अगर कांग्रेस को उत्तर भारत से इतनी ही दिक्कत है तो अबकी बार यहां वोट मांगने के लिए ना आएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement