Advertisement

बिहार: BJP का हो सकता है इस बार स्पीकर, नंद किशोर यादव के नाम की चर्चा

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व नंदकिशोर यादव को विधानसभा का स्पीकर बना सकती है. बता दें कि बिहार में एनडीए को बहुमत तो मिला है लेकिन एनडीए के पास सरकार गठन के लिए जरूरी 122 विधायकों से मात्र 3 विधायक ही ज्यादा हैं. इस लिहाज से भविष्य में सरकार की स्थिरता के लिहाज से स्पीकर की भूमिका अहम रहने वाली है.

नंदकिशोर यादव, बीजेपी विधायक (फोटो-ट्विटर) नंदकिशोर यादव, बीजेपी विधायक (फोटो-ट्विटर)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • पटना साहिब से सातवीं बार जीते हैं नंद किशोर यादव
  • पिछली सरकार में पथ निर्माण मंत्री थे नंद किशोर यादव
  • स्पीकर पद के लिए बीजेपी को मंजे नेता की जरूरत

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक नंदकिशोर यादव को बिहार विधानसभा का स्पीकर बनाया जा सकता है. नंदकिशोर यादव ने पटना साहिब विधानसभा से लगातार सातवीं बार जीत हासिल की है. नंदकिशोर यादव बिहार बीजेपी के बड़े नेता माने जाते हैं. नंदकिशोर यादव पिछली बार नीतीश कुमार सरकार में पथ निर्माण मंत्री की जिम्मादारी संभाल रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व नंदकिशोर यादव को विधानसभा का स्पीकर बना सकती है. बता दें कि बिहार में एनडीए को बहुमत तो मिला है लेकिन एनडीए के पास सरकार गठन के लिए जरूरी 122 विधायकों से मात्र 3 विधायक ही ज्यादा हैं. इस लिहाज से भविष्य में सरकार की स्थिरता के लिहाज से स्पीकर की भूमिका अहम रहने वाली है. 

Advertisement

इसलिए सरकार में सीनियर पार्टनर बीजेपी स्पीकर जैसे अहम पद को अपने पास रखना चाहती है और किसी मंजे हुए नेता को स्पीकर का पद देना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक इस रेस में नंदकिशोर यादव हैं और उन्हें स्पीकर पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. पिछली बार स्पीकर का पद जेडीयू नेता विजय चौधरी के पास था जिनको इस बार मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.

बता दें कि इस चुनाव में नंदकिशोर यादव का सीधा मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण कुशवाहा से था. नन्द किशोर यादव ने कांग्रेस के प्रवीण सिंह को 18,662 वोटों से हराया है. आखिरी राउंड की गिनती के बाद नंद किशोर यादव को 91157 वोट और प्रवीण सिंह को 72,595 वोट मिले थे.

बता दें कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश में ऑपरेशन लोटस के दौरान स्पीकर की भूमिका काफी अहम रही है. इस दौरान स्पीकर के संवैधानिक अधिकारों का बीजेपी ने अपने पक्ष में इस्तेमाल किया है. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement