Advertisement

गंगा में पलटी बीजेपी MLC की बोट, NDRF की मदद से बाल-बाल बचे

बीजेपी के विधानपार्षद रजनीश कुमार सोमवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित करने बाढ़ प्रभावित इलाका शाम्हो जा रहे थे. रजनीश कुमार के साथ उनके कुछ सहयोगी और अंगरक्षक भी वोट पर सवार थे.

एनडीआरएफ की बोट एनडीआरएफ की बोट
सुजीत झा
  • पटना,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

बीजेपी के विधानपार्षद रजनीश कुमार की जान सोमवार को उस समय खतरे में पड़ गई, जब उनकी बोट बीच गंगा में पलट गई. हालांकि एनडीआरएफ टीम की सूझबूझ के कारण राजनेता की जिंदगी बच गई.

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के विधानपार्षद रजनीश कुमार सोमवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित करने बाढ़ प्रभावित इलाका शाम्हो जा रहे थे. रजनीश कुमार के साथ उनके कुछ सहयोगी और अंगरक्षक भी वोट पर सवार थे. राहत सामग्री लेकर रजनीश की बोट जैसे ही गंगा में कुछ दूर तक गई, उनकी बोट पलट गई.

Advertisement

...और जाबांजों ने लगा दी छलांग
अब इसे संयोग कहें या कुछ और. जहां यह दुर्घटना हुई, वहीं कुछ दूरी पर एनडीआरएफ की एक बोट भी जा रही थी. सारा दृश्य देखते ही एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मीणा और उसके तीन जाबांज सदस्यों ने गंगा में छलांग दी व रजनीश कुमार को बचाने में सफलता पाई.

एनडीआरएफ की टीम ने उनके सहयोगियों और अंगरक्षक को भी बचा लिया. बीजेपी विधानपार्षद रंजनीश कुमार ने एनडीआरएफ के प्रशंसनीय काम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही ईश्वर का शुक्रिया अदा किया, क्योंकि अगर एनडीआरएफ की टीम वहां नहीं पहुंची तो शायद राजनेता की जीवनलीला समाप्त थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement