Advertisement

मनोज तिवारी को अपने ही 'घर' में झेलना पड़ा सवर्णों का विरोध, दिखाए गए काले झंडे

एससी/एसटी एक्ट को लेकर सवर्णों का गुस्सा झेल रही बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी को बिहार में उनके गृह जिले में ही विरोध का सामना करना पड़ा जब मंच पर उनके लिए जिंदाबाद के नारे लगे तो प्रदर्शनकारियों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
विवेक पाठक/सुजीत झा
  • पटना,
  • 30 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को सवर्ण समुदाय के भारी विरोध का सामना अपने गृह जिले में ही करना पड़ा. मनोज तिवारी को अपने घर भभुआ में ही लोगों की नाराजगी से रूबरू होना पड़ा जब लोगों उन्हें चूड़ियां और काले झंडे दिखाए. मनोज तिवारी की मौजूदगी में मंच से नारा लगता रहा- मनोज तिवारी जिंदाबाद, भीड़ से जवाब मिलता रहा- मुर्दाबाद, मुर्दाबाद!

Advertisement

दरअसल मनोज तिवारी कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के अतरवलिया के रहने वाले हैं. भभुआ के नगरपालिका मैदान में रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा का शंखनाद सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी आए हुए थे. मनोज तिवारी कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए जैसे ही मंच पर आए दर्शक दीर्घा से उनका विरोध शुरू हो गया. हंगामे के कारण कार्यक्रम को कुछ देर के लिए रोक दिया गया. 

बता दें संसद में एससी/एसटी एक्ट संशोधन कानून पर बीजेपी से रुख से सवर्ण समुदाय के लोग नाराज है. लिहाजा बीजेपी के युवा प्रकोष्ट के इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को विरोध का सामना करना पड़ा. इस कार्यक्रम के संचालक बार बार शांति बनाए रखने की अपील करते रहे लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. भभुआ के बाद सासाराम में भी मनोज तिवारी के कार्यक्रम में हंगामा हुआ.

Advertisement

कार्यक्रम में हंगामा बढ़ता देख मंच से शांति बनाये रखने अपील भी की गई लेकिन उसका भी असर नहीं हुआ. मंच से जब मनोज तिवारी जिंदाबाद का नारा लगा तो भीड़ से जवाब आया- मुर्दाबाद ! मुर्दाबाद! इसके बाद दर्शक दीर्घा में मौजूद नौजवान काला कपड़ा दिखा कर विरोध जताने लगे. बाद में हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.

लाठीचार्ज के कारण थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. लोग चप्पल-जूता छोड़ गिरते-पड़ते भागे. सांसद मनोज तिवारी के सामने हंगामा होता रहा और वे देखते रहे. उस समय सांसद छेदी पासवान, मंत्री वृजकिशोर बिंद, विधायक रिंकी रानी पांडेय, एमएलसी संतोष सिंह और विधायक निरंजन राम भी उनके साथ मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement