Advertisement

बिहारः सुशील मोदी ने सोनिया गांधी से क्यों कहा, 'हिम्मत हो तो RJD से गठबंधन तोड़ें'

बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सोनिया गांधी को चुनौती देते हुए कहा है कि वो आरजेडी से गठबंधन तोड़कर दिखाएं. मोदी ने ये बातें लालू प्रसाद यादव की ओर से बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर की टिप्पणी पर कही है.

सुशील मोदी (फाइल फोटो) सुशील मोदी (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • सुशील मोदी की कांग्रेस को चुनौती
  • बोले- बिहार में आरजेडी से गठबंधन तोड़े

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी पर अब विपक्ष भी हमलावर हो गया है. बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कांग्रेस को आरजेडी से गठबंधन तोड़ने की चुनौती दी है. बीजेप सांसद सुशील मोदी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कहा है कि अगर उनके अंदर हिम्मत हो तो कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के अपमान के बाद कांग्रेस को आरजेडी से गठबंधन तोड़ लेना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में यदि हिम्मत है तो सोनिया गांधी की पार्टी के दलित नेता भक्त चरणदास पर लालू प्रसाद की भद्दी टिप्पणी के बाद आरजेडी से संबंध तोड़ने की घोषणा करें.' मोदी ने कहा कि लालू ने भक्त चरण दास को अपमानित करके कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लालू से अपमान सहने की सीमा खुद तय करनी होगी.

ये भी पढ़ें-- लालू-मुलायम से ठाकरे फैमिली तक... भारत के वे सियासी परिवार, जिनमें छिड़ा घमासान

दूसरी तरफ 27 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव को लेकर लालू के प्रचार करने के कार्यक्रम को लेकर भी मोदी ने कहा कि लालू कुशासन, सामूहिक पलायन और भ्रष्टाचार के जीवंत आइकॉन है. उन्होंने कहा कि लालू की इन्हीं विशेषताओं के वजह से विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने उनकी तस्वीर भी पोस्टर से गायब कर दी थी. मोदी ने कहा कि आगामी उपचुनाव में उनके प्रचार करने से आरजेडी को कोई फायदा नहीं होने वाला है.

Advertisement

बीजेपी सांसद ने कहा कि लालू जब जनता के सामने होंगे तब उनके शासनकाल में हुए नरसंहार, अपहरण, लूटपाट, घोटाले और गाड़ी की खिड़की से बंदूक की नाल निकालकर चलने वालों के डरावने दौर की याद दिलाने के लिए किसी को कुछ नहीं कहना पड़ेगा. हालांकि, मोदी ने दावा किया है कि लालू बीमारी की दलील देकर जेल से जमानत पर छूटे हैं मगर बिहार की राजनीति में उनके सक्रिय होने से और चुनाव में प्रचार करने से एनडीए को उसका फायदा पहुंचेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement