Advertisement

सीएम नीतीश... लालू और उनके परिवार को कोई नहीं बचा सकता- बोले सुशील मोदी

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले को लेकर बिहार से दिल्ली तक घमासान मचा हुआ है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लगता है कि लालू यादव और कांग्रेस को समर्थन देकर उन्हें प्रधानमंत्री का पद मिल सकता है. लेकिन सच तो ये है कि लालू यादव और उनके परिवार को कोई नहीं बचा सकता.

सीएम नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी सीएम नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी
aajtak.in
  • पटना,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ जारी सीबीआई की कार्रवाई के बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आसानी से बदल जाते हैं. उन्हें लगता है कि लालू यादव और कांग्रेस को समर्थन देकर उन्हें प्रधानमंत्री का पद मिल सकता है. लेकिन सच तो ये है कि लालू यादव और उनके परिवार को कोई नहीं बचा सकता. उनके खिलाफ सीबीआई के पास पुख्ता सबूत हैं.

Advertisement

तो आपको और केस झेलने पड़ेंगे- सुशील मोदी

बीते महीने सुशील मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लाल यादव पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि लालू याद रखें... अगर आपकी तीखी जुबान बंद नहीं हुई तो आपको और केस झेलने पड़ेंगे. दावा किया कि बिहार में बना महागठबंधन पूर्णिया में असदुद्दीन ओवैसी को रोकने के लिए था, न कि बीजेपी को रोकने के लिए. हाल के उपचुनावों से पता चला है कि लोग सीएम नीतीश कुमार में विश्वास खो रहे हैं. वे दिन गए जब मंडल आपके साथ था और कमंडल हमारे साथ था. अब मंडल और कमंडल दोनों हमारे साथ है.

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता एक मरे हुए घोड़े की तरह है, जो कि लाख कोशिशों के बाद भी नहीं भागेगा. उन्होंने कहा कि कोई आरक्षण को खत्म नहीं करने जा रहा. पीएम नरेंद्र मोदी अकेले हैं और विपक्ष के कई चेहरे हैं. नीतीश को याद रखना चाहिए कि भारत की आम जनता गरीब के बेटे मोदी के साथ है. चिराग पासवान हमारे साथ हैं.

Advertisement

CBI ने तेजस्वी यादव को जारी किया था समन

गौरतलब है कि जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इस मामले में पूछताछ के लिए आज समन जारी किया था, लेकिन तेजस्वी यादव ने आज भी सीबीआई के समक्ष पेश होने में असमर्थता जता दी.

सूत्रों के मुताबिक, 'तेजस्वी यादव पत्नी के स्वास्थ्य कारणों की वजह से सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे. ईडी के छापे के बाद उनकी गर्भवती पत्नी को कल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बारह घंटे की पूछताछ के बाद बीपी की समस्या के कारण वह बेहोश हो गई थीं.'

इस मामले में सीबीआई का कहना है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले कथित जमीन घोटाला हुआ था.आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी में चुपके से नौकरी दी और उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम पटना में जमीनें लिखवा लीं.

सीबीआई का दावा है कि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के नाम प्लॉट्स की रजिस्ट्री कराई गई और जमीन की मामूली कीमत नकद में चुकाई गई. उधर रेलवे में जिन पदों पर भर्ती हुई, उसका न तो विज्ञापन निकाला गया और न ही सेंट्रल रेलवे को सूचना दी गई. आवेदन देने के 3 दिन के अंदर नौकरी दे दी गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement