Advertisement

बिहार चुनाव में हार के बाद पहली बार कल पटना पहुंचेंगे अमित शाह

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने जानकारी दी कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के किताब विमोचन कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केंद्र में बिहार से आने वाले तमाम केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बिहार दौरे पर अमित शाह बिहार दौरे पर अमित शाह
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को पहली बार पटना पहुंचेंगे. अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सवेरे पटना पहुंचने के बाद अमित शाह सबसे पहले हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेकेंगे और उसके बाद दोपहर में भाजपा पार्टी कार्यालय में कोर कमेटी की मीटिंग में शामिल होंगे. उसके बाद अमित शाह भाजपा के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर एक किताब का विमोचन करेंगे.

Advertisement

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने जानकारी दी कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के किताब विमोचन कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केंद्र में बिहार से आने वाले तमाम केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

गौरतलब है कि भाजपा इस साल पंडित दीनदयाल उपाध्याय की शताब्दी वर्ष मना रही है और इसी के लेकर पटना में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके अलावा भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के शताब्दी वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में भी मनाने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement