Advertisement

5 करोड़ खर्च करके तेजस्वी ने अपने बंगले को बनाया था 7 स्टार होटल: सुशील मोदी

सुशील मोदी मीडिया के जरिए बिहार की जनता को यह दिखाना चाह रहे थे कि किस तरीके से इस बंगले के पूर्व मालिक यानी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इसके साज सज्जा पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा दिया.

सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो) सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

डेढ़ साल तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार पिछले हफ्ते आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपना सरकारी बंगला 5, देशरत्न मार्ग खाली कर दिया और मंगलवार को उसमें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रहने के लिए पहुंच गए जिन्हें यह बंगला आवंटित किया गया है. इस बंगले में गृह प्रवेश करने के बाद सुशील मोदी ने मीडिया कर्मियों के साथ इस पूरे बंगले का निरीक्षण किया और हर एक कमरे में जाकर उसका जायजा लिया.

Advertisement

हर कमरे का जायजा लेने के बाद सुशील कुमार मोदी ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि यह बंगला किसी सात सितारा होटल जैसा है. मोदी ने कहा कि 5, देशरत्न मार्ग बंगला बिहार के राज भवन या फिर मुख्यमंत्री आवास एक, अणे मार्ग से भी 100 गुना बेहतर और खूबसूरत है.

दरअसल, सुशील मोदी मीडिया के जरिए बिहार की जनता को यह दिखाना चाह रहे थे कि किस तरीके से इस बंगले के पूर्व मालिक यानी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इसके साज सज्जा पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा दिया. बता दें, सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव ने इस बंगले में रहते इसकी साज सजावट पर पांच करोड़ खर्च किए जो पूरी तरीके से फिजूलखर्ची है.

सुशील मोदी ने सभी कमरे का जायजा लिया और बताया कि पूरे बंगले में कुल 40 एयर कंडीशनर लगे हुए हैं जो कि केवल एक आदमी के रहने की हिसाब से काफी ज्यादा है. तेजस्वी के इस पूर्व बंगले में नीचे के तले पर एक कमरे में बिलियर्ड्स टेबल भी लगा हुआ है. हर कमरे में आलीशान और गद्देदार सोफे लगे हैं, बेडरूम में हाइड्रोलिक बिस्तर भी लगा हुआ है.

Advertisement

सुशील मोदी ने बताया कि हर कमरे से जुड़ा बाथरूम भी है, जिसके अंदर काफी महंगी फिटिंग्स लगाई गई है. मोदी ने कहा कि उन्होंने इस बंगले में प्रवेश तो कर लिया है मगर वह इसमें रहेंगे नहीं बल्कि इसे केवल अपने दफ्तर के तौर पर इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा कि वह हमेशा सही अपने पुश्तैनी मकान में ही रहते आ रहे हैं और आगे भी उसी में रहेंगे.

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वह अभी इस बात की जांच करवा रहे हैं कि इस बंगले में कितनी चीजें फिजूल की लगी हुई है और इसका आकलन होने के बाद उन सब को इस बंगले से निकाल कर सरकार को वापस कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement