Advertisement

बेनामी संपत्ति मामले पर सुशील मोदी के सवालों पर तेजस्वी का पलटवार, बोले-दोगला है मोदी

तेजस्वी ने कहा कि जो व्यक्ति अपने सगे भाई को दूर का रिश्तेदार बताता है वह इंसान कितना बड़ा फ्रॉड और दोगला होगा? तेजस्वी ने सुशील मोदी और उनके भाई राजकुमार मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और सवाल पूछा कि आखिर सुशील मोदी छोटे से कपड़े की दुकान चलाते-चलाते आज खरबों के मालिक कैसे बन गए ?

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
सना जैदी/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

आयकर विभाग ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में स्थित दो मंजिला इमारत को उनकी बेनामी संपत्ति मानते हुए तत्कालिक तौर पर जब्त कर लिया. आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर शनिवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि उन्होंने इस संपत्ति को हासिल करने के लिए पैसे कहां से इकट्ठा किए?

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2002 में कोलकाता की फेयर ग्रो होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक फर्जी कंपनी ने इस संपत्ति को 75 लाख में खरीदा था और 2014 और 2017 के बीच में तेजस्वी यादव समेत उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव और बहन चंदा और रागिनी यादव इस कंपनी के निदेशक बने.

सुशील मोदी को जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट के जरिए उन पर निजी हमले किए. तेजस्वी ने सुशील मोदी को धांधलीबाज और फरेबी व्यक्ति बताया, जो अपनी मां की कोख से पैदा सगे भाई राजकुमार मोदी को अपने दूर का रिश्तेदार बताता है.

तेजस्वी ने कहा कि जो व्यक्ति अपने सगे भाई को दूर का रिश्तेदार बताता है वह इंसान कितना बड़ा फ्रॉड और दोगला होगा? तेजस्वी ने सुशील मोदी और उनके भाई राजकुमार मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और सवाल पूछा कि आखिर सुशील मोदी छोटे से कपड़े की दुकान चलाते-चलाते आज खरबों के मालिक कैसे बन गए ?

Advertisement

तेजस्वी ने यह भी सवाल पूछा कि सुशील मोदी के भाई राजकुमार मोदी की रियल स्टेट कंपनी, आशियाना गार्डन उनके उपमुख्यमंत्री बनने के बाद 10000 करोड़ की कैसे हो गई? तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी की संलिप्तता हजारों करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले में भी है.

मोदी पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जो खुद घोटालेबाज है, वह रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दूसरों को घोटालेबाज कहता है. लेकिन खुद के घोटालों पर चुप्पी साधे बैठता है. तेजस्वी ने सुशील मोदी को एक बार फिर खुली चुनौती दी और कहा कि वह उनके साथ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस कर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement