Advertisement

'सेना तैयार, जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा पाकिस्तान भी हमारा होगा', बीजेपी सांसद ने किया दावा

कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हमले को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने एक सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना तैयार है, जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा उस दिन कश्मीर के साथ ही पाकिस्तान भी हमारा होगा.

राकेश सिन्हा का सनसनीखेज दावा, पाकिस्तान भी हमारा होगा राकेश सिन्हा का सनसनीखेज दावा, पाकिस्तान भी हमारा होगा
aajtak.in
  • लखीसराय,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST
  • सेना तैयार, पाकिस्तान भी हमारा होगा: राकेश सिन्हा
  • कश्मीर से नहीं हो रहा कोई पलायन: राकेश सिन्हा

बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने एक तरफ जहां बिहार में जातीय जनगणना को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा और सनसनीखेज दावा किया है.

दरअसल राकेश सिन्हा मोदी सरकार के 8 सालों के कार्यकाल पर लखीसराय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान जब उनसे कश्मीर पंडितों के टार्गेटेड किलिंग और उनके पलायन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वहां से कोई पलायन नहीं हो रहा है, हमारी सरकार ने कश्मीर की स्थिति को बदल दिया है.' 

Advertisement

आतंकियों द्वारा कश्मीरी पंडितों की हत्या को लेकर उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के इस कायराना हरकत से भारत डरने वाला नहीं है. आतंकवाद का जो अवशेष बचा है वह अंतिम लड़ाई लड़ रहा है, हमारी सेना तैयार है जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा उस दिन कश्मीर तो है ही पाकिस्तान भी हमारा होगा.'

वहीं सांसद राकेश सिन्हा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, यह दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी आतंकवादियों के गुनगान मे जुटे हैं. राकेश सिन्हा बिहार में जातिगत जनगणना के फैसले को लेकर भी नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना केंद्र की सूची में आती है.

राज्यसभा सांसद सिन्हा ने कहा, बिहार में ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जो जातिवाद को बढ़ावा दे, उन्होंने कहा जिसे जनगणना कराना है करवाएं, ये सर्वदलीय निर्णय है लेकिन बिहार की राजनीति ने बिहार में जातिवाद के नाम पर सिर्फ तोड़ने का काम किया है.

Advertisement

वहीं उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा कि यह एक गंभीर विषय है और ये कानून बनना चाहिए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस मे राकेश कुमार सिन्हा ने मोदी सरकार के आठ सालों में किए गए काम को गिनाया और इसे गरीबों के कल्याण के लिए  उपलब्धि बताया. (इनपुट - बिनोद कुमार गुप्ता)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement