Advertisement

Bihar: पुल के पिलर के बीच फंसा 11 साल का बच्चा, 16 घंटे से जारी है रेस्क्यू

घर से गायब बच्चे के पुल के पिलर के बीच में फंसे होने की जानकारी सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. रेस्क्यू के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम रोहतास पहुंची है. कई घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का रेस्क्यू नहीं किया सका है.

सोन पुल के पिलर के बीच में फंसा बालक. सोन पुल के पिलर के बीच में फंसा बालक.
मनोज कुमार सिंह
  • रोहतास,
  • 08 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

बिहार के रोहतास जिले में हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां पर 11 साल का बच्चा पुल के पिलर के बीच में गहराई में फंस गया है. बच्चे को निकालने का प्रयास पिछले 16 घंटे से जारी है, लेकिन बच्चे का रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. कहा जा रहा है कि पहले तो बच्चे के रोने की आवाज भी आ रही थी. मगर, अब आवाज आना बंद हो गई है. पीड़ित परिवार सहित भारी भीड़ पुल के पास मौजूद है. वहीं, पुलिस और प्रशासन सहित रेस्क्यू टीम बच्चे के बाहर निकालने के लगी हुई है. 

Advertisement

दरअसल, जिले के नासरीगंज अतिमि पंचायत के अतिमि गांव स्थित नासरीगंज दाऊदनगर सोन पुल के पिलर नम्बर एक और स्लैब के बीचों-बीच 11 साल का बच्चा रंजन कुमार फंस गया है. वह खिरियावं पंचायत के खिरिआवं गांव का रहने वाला है. पिता का नाम शत्रुघ्न प्रसाद है.

पिता शत्रुघ्न का कहना है कि बुधवार सुबह से ही बेटा रंजन घर से गायब था. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जब बेटा घर में नहीं मिला तो उसकी तलाश की गई है. दोपहर तक खूब तलाश किए जाने के बाद भी बेटे के बारे में कुछ भी पता नहीं चला था. इस दौरान किसी महिला द्वारा पुलिस के पाए के बीच के हिस्से से बच्चे के रोने की आवाज सुनी. फिर आकर हमेंं बताया.

मौके पर जमा भीड़.

खुद की निकालने की कोशिश, मगर नाकाम रहे

बताया गया बेटे के बारे में जानकारी मिलने के बाद परिजन और अन्य लोग बच्चे को निकालने के लिए सोन पुल पहुंचे और उसे निकालने की कोशिश करने लगे, लेकिन बच्चे के गहराई में फंसे होने पर वह लोग सफल नहीं हो सके. तब जाकर घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन की दी. रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है. 

Advertisement

16 घंटे से रेस्क्यू जारी

सूचना मिलने के बाद बीडीओ मोहम्मद जफ़र इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. बुधवार देर शाम एसडीएम उपेंद्र पाल भी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया था. शाम 4 बजे से रेस्क्यू जारी है, लेकिन रंजन को बाहर नहीं निकाला जा सका है. कहा जा रहा है कि पहले बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी, मगर अब आवाज आना बंद हो गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement