Advertisement

BPSC पेपर लीक में खुलासा: गिरोह के पास पहले ही पहुंच गया था पेपर, इतनी थी कीमत

बिहार में BPSC पेपर लीक कांड में नया खुलासा हुआ है. परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होनी थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने से 46 मिनट पहले यानी 11 बजकर 14 मिनट पर प्रश्न पत्र पहुंच चुका था.

 परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले वायरल हुआ पेपर परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले वायरल हुआ पेपर
सुजीत झा
  • पटना,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • कमरे में बैठकर प्रश्न पत्र सॉल्व हो रहे थे
  • BPSC के अफसरों, कर्मियों से भी पूछताछ
  • मोबाइल से मिली चौंकाने वाली जानकारी

बिहार में बीपीएसपी पेपर लीक कांड ऐसा कलंक बन गया है, जो अब बिहार के माथे से कभी नहीं हटेगा. जब भी बिहार लोक सेवा आयोग की बात होगी, इस पेपर लीक कांड की बात जरूर होगी. क्योंकि इस कांड में पैरवी, पहुंच के साथ बीपीएसपी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ तीसरे की एंट्री भी साफ तौर पर सामने आई है, लेकिन आईओयू की टीम को जांच के दौरान कुछ ऐसे तथ्य हाथ लगे हैं, जिसने पूरे कांड की तस्वीर को क्लियर कर दिया है. आठ मई को 67वीं बीपीएसपी प्रारंम्भिक परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होनी थी, लेकिन अब इस मामले में पकड़े गए शातिरों से पता चला है कि उनके पास परीक्षा शुरू होने से 46 मिनट पहले यानी 11  बजकर 14 मिनट पर प्रश्न पत्र पहुंच चुका था. गिरोह ने छात्रों को पेपर भेजा तो आठ से दस लाख रुपये मिले.

Advertisement

मोबाइल से मिली चौंकाने वाली जानकारी
आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम ने जब इस कांड के तह तक जाने की कोशिश की और पेपर लीक कांड के गिरोह के मोबाइल को खंगाला तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. इस में पता चला कि गिरोह के सदस्यों के पास एक साथ ही प्रश्न पत्र मोबाइल में मिला वो भी एक ही समय पर. जांच में ये भी पता चला कि अभियुक्तों के मोबाइल में सी सेट का वायरल प्रश्न पत्र कई छात्रों के व्हाट्सएप पर भेजा गया. जिसके बदले गिरोह को आठ से दस लाख रुपये मिले.

कैसे और कहां से आया, जांच जारी
हालांकि वायरल प्रश्न पत्र गिरोह के सदस्यों के पास कैसे और कहां से आया. इस बात का उत्तर जांच टीम तलाश रही है. जांच टीम के लिए सोर्स को तलाशना एक चुनौती अभी भी बनी हुई है. आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारियों की माने तो इस मामले में कई लोगों पर संदेह है और उनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. जांच दल जल्द ही इस पूरे मामले का भंडाफोड़ करेगा. जांच टीम के सदस्यों की मानें तो लोहानीपुर के काशीनाथ लेन के जिस मकान में कंट्रोल रूम का पर्दाफाश हुआ है, वही वायरल प्रश्न पत्र को स्कॉलर के माध्यम से सॉल्व कराया गया था.

Advertisement

कमरे में बैठकर प्रश्न पत्र सॉल्व हो रहे थे
जांच टीम के मुताबिक लोहानीपुर के कमरे में बैठकर प्रश्न पत्र को सॉल्व कर रहे थे. ताकि परीक्षा शुरू होने के पहले परीक्षार्थियों तक पहुंचा दिया जाए. जांच टीम गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर स्कॉलर छात्रों की गिरफ्तारी में जुट गई है. इस पूरे मामले में बीपीएससी के कर्मियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. जांच टीम उनके डाटा के माध्यम से उनकी भूमिका का पता लगा रही है. कर्मचारियों का डाटा जांच अधिकारियों ने दो दिन पहले ही जमा कर लिया था.

बीपीएससी के अफसरों और कर्मियों से भी पूछताछ
बताया जा रहा है कि परीक्षा शुरू होने के काफी पहले प्रश्न पत्र लीक हो जाने के कारण बीपीएससी पर सवाल खड़ा होना लाजमी है. आर्थिक अपराध इकाई की जांच टीम बीपीएससी के अफसरों और कर्मियों से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. जांच टीम की मानें तो बीपीएससी भी अपने स्तर से इसकी जांच करवा रहा है. उसने अपनी रिपोर्ट भी सौंपी है. कई कर्मियों के मोबाइल की जांच की गई है और तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement