Advertisement

शादी के दिन दूल्हे की Love Story का खुलासा, दुल्हन की जगह साली के साथ लिए फेरे

युवती की बहन की बारात आई हुई थी. शादी की रस्में निभाई जा रहीं थी. तभी युवती ने अपने होने वाले जीजा को फोन किया और कुछ ऐसा कह दिया कि जीजा के होश उड़ गए. वह घबरा गया. उसने अपने परिवार का जब सच्चाई बताई तो हंगामा खड़ा हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद भी हुआ.

पुतुल और राजेश (Screen Grab). पुतुल और राजेश (Screen Grab).
आलोक कुमार जायसवाल
  • सारण,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

बिहार के सारण जिले में एक शादी में जमकर हंगामा हुआ. शादी के लिए लड़की के घर बारात लेकर पहुंचे दुल्हे के प्रेम प्रसंग का खुलासा हो गया. इसके बाद शादी समारोह में विवाद की स्थिति बन गई. फिर दूल्हे की उसकी प्रेमिका से शादी करा दी गई. हैरान करने वाली बात यह है कि प्रेमिका कोई और नहीं युवक की साली ही निकली. दोनों परिवार की रजामंदी के बाद शादी संपन्न कराई गई. 

Advertisement

दरअसल, मामला सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के भभौली गांव का है. गांव के रहने वाले रामू बीन की पुत्री रिंकू कुमारी का विवाह छपरा शहर के रतनपुरा बिनटोली निवासी स्व. जगमोहन महतो के पुत्र राजेश कुमार से 2 मई को होना सुनिश्चित हुआ था.

जयमाला पहनाई और निभाई गईं अन्य रस्में

2 मई (मंगलवार) को दूल्हा राजेश बैंड-बाजे और बारातियों को लेकर रिंकू कुमारी को ब्याहने उसके घर पहुंचा. लड़की वालों ने बारात का स्वागत किया और शादी की रस्मों का निभाया जाना शुरू कर दिया गया. द्वारपूजा के बाद स्टेज पर रिंकू और राजेश ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई. इसके बाद कन्या निरीक्षण की रस्म को भी दोनों पक्षों द्वारा संपन्न कराया गया.

देखें वीडियो...

 

साली ने दी जान देने की धमकी

मगर, कहानी में ट्विस्ट तब आया जब कन्या निरीक्षण के बाद दुल्हन की छोटी बहन पुतुल कुमारी ने अपने होने वाले जीजा को फोन किया और फोन पर धमकी दी कि अगर राजेश ने उसकी बहन से विवाह किया तो वह छत से कूदकर अपनी जान दे देगी. इसके बाद घबराए दूल्हे राजा राजेश ने अपने घरवालों को सच्चाई बता दी. 

Advertisement

जमकर हुई मारपीट

इसके बाद वहां का खुशनुमा माहौल तनाव का बन गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बारातियों और घरातियों में मारपीट के बीच हाथापई तक हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर मांझी थाना पुलिस पहुंची. दोनों परिवारों से सारी जानकारी ली. पुलिस के दोनों पक्षों को समझाया और फिर राजेश की शादी रिंकू से न कराते हुए उसकी साली पुतुल से करा दी गई. शादी के बाद पुतुल को विदा किया गया. 

यूं हुई थी राजेश की पुतुल से मुलाकात

बताया गया कि पुतुल कुमारी और राजेश एक-दूसरे से पहले से परिचित थे. राजेश का रिश्ता पुतुल की बहन रिंकू से तय हो गया था. रिश्ता तय होने के बाद 2 मई 2023 को शादी होना तय हुआ था. इधर, पुतुल की इंटरमीडिएट की परीक्षा छपरा के किसी कॉलेज में हो रही थी. इसी दौरान पुतुल की अपने होने वाले जीजा राजेश से लगातार मुलाकात होने लगी.

फोन पर भी दोनों की घंटों बात होती थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. मगर, पुतुल अपने प्रेमी राजेश को बहन से शादी करता नहीं देख सकी और उसने राजेश को ऐन वक्त पर आत्महत्या करने की धमकी दी. राजेश डर गया और उसने परिवार को सारी बात बता दी. दोनों परिवारों ने भी समझदारी दिखाते हुए उनकी शादी करा दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement