Advertisement

'मुंह में राम बगल में छुरी...' पटना में विपक्ष की महाबैठक पर BSP प्रमुख मायावती ने कसा तंज

बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको लेकर कमर कस ली है. इस महाबैठक को लेकर नीतीश कुमार ने अपना चेन्नई दौरा भी रद्द कर दिया है. विपक्ष की इस बैठक को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने तंज कसा है, वहीं भाजपा ने पोस्टर लगाकर निशाना साधा है.

बसपा प्रमुख मायावती. (Photo: Twitter) बसपा प्रमुख मायावती. (Photo: Twitter)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 22 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

बिहार के पटना में जो विपक्ष की महा-बैठक हो रही है, इस पर मायावती और बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी ने विपक्ष पर पोस्टर वार शुरू किया है, वहीं मायावती ने ट्वीट कर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि देश महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन, अशिक्षा, जातीय द्वेष, धार्मिक उन्माद-हिंसा आदि से ग्रस्त है. यहां बहुजन के त्रस्त हालात से स्पष्ट है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मानवतावादी समतामूलक संविधान को सही से लागू करने की क्षमता कांग्रेस, बीजेपी जैसी पार्टियों के पास नहीं है.

Advertisement

मायावती ने आगे लिखा कि अब लोकसभा आम चुनाव के पूर्व विपक्षी पार्टियां जिन मुद्दों को मिलकर उठा रही हैं और ऐसे में नीतीश कुमार द्वारा कल 23 जून की विपक्षी नेताओं की पटना में बैठक की जा रही है, ये 'दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहिए’ की कहावत को ज्यादा चरितार्थ करता है.

मायावती ने आगे लिखा, वैसे अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखकर इस प्रकार के प्रयास से पहले अगर ये पार्टियां जनता में उनके प्रति आम विश्वास जगाने की गरज से अपने गिरेबान में झांककर अपनी नीयत को थोड़ा पाक-साफ कर लेतीं तो बेहतर होता. 'मुंह में राम बगल में छुरी’ आखिर कब तक चलेगा?

बसपा प्रमुख मायावती ने कुछ सवाल उठाते हुए आगे लिखा है कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें चुनावी सफलता की कुंजी कहलाती हैं, किंतु विपक्षी पार्टियों के रवैये से ऐसा नहीं लगता है कि वे यहां अपने उद्देश्य के प्रति गंभीर व सही मायने में चिंतित हैं. बिना सही प्राथमिकताओं के साथ यहां लोकसभा चुनाव की तैयारी क्या वाकई जरूरी बदलाव ला पाएगी?

Advertisement

भाजपा ने पोस्टर लगाकर इस तरह साधा निशाना

बीजेपी के पटना स्थित दफ्तर के बाहर लगे पोस्टरों में लिखा है- लोकनायक जयप्रकाश के शिष्य होने का दावा करने वाले आज उनको गिरफ्तार करने वालों के साथ खड़े हैं. वहीं आगे लिखा है- न समाजवाद प्यारा, न विचारधारा प्यारी, है तो सिर्फ कुर्सी प्यारी. इसी के साथ इन पोस्टरों में कुछ पुरानी तस्वीरें भी छपी हैं. एक अन्य पोस्टर में तंज कसते हुए 'ठग्स ऑफ इंडिया' के साथ ही 'परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन' लिखा है.

शिवानंद तिवारी बोले- विपक्ष एकजुट हो गया तो नहीं बन पाएगी मोदी की सरकार

वहीं विपक्ष की इस बैठक को लेकर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि पटना में कल जो विपक्ष की मीटिंग होने बाली है, इससे क्या होगा सबको पता है. विपक्ष एकजुट हो गया तो 2024 में मोदी की सरकार नहीं बन पाएगी. विपक्ष की मीटिंग की वजह से बीजेपी में बेचैनी है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग भी जानते हैं कि मोदी की अपनी राजनीति क्या है. हमें मोदी का डर नहीं है, हमें देश का डर है, मोदी RSS की कठपुतली हैं. RSS देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता है. देश भारतीय संविधान के आधार पर चलेगा. ये लोग अराजकता की स्थिति पैदा करना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement