Advertisement

बिहार पेपर लीक मामला, पहली शिफ्ट की परीक्षा रद्द, आयोग ने जारी किया आदेश

पेपर लीक होने के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने पहली शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी है. 23 दिसंबर 2022 को तीसरी स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इसके बाद आयोग द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने पेपर लीक होने के बाद पहली शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी है. इस संबंध में आयोग ने आदेश जारी किया है. दरअसल, 23 दिसंबर 2022 को तीसरी स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इसके बाद आयोग द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया था कि पहली शिफ्ट के बीच शांतिनिकेतन जुबली स्कूल, शांतिपुरी, मोहितहारी से एक अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र दिया गया था. इसने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस संबंध में उसके खिलाफ धारा 420/467/468/469/120बी/34 IPS और आईटी की धारा 66 व 10 के तहत मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

परीक्षार्थी ने फोटों खींचकर पेपर वायरल किया

पुलिस ने बताया था कि केस दर्ज होने के बाद जब मामले की जांच की, तो पता चला कि परीक्षा शुरू होने के बाद लगभग 10:53 से 11:09 के बीच परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी ने फोटों खींचकर पेपर वायरल किया था. फोटो खींचने वाले परीक्षार्थी (मुख्य अभियुक्त) को गिरफ्तार कर लिया गया.

बीएसएससी ने 8 साल बाद निकालीं वैकेंसी

इसके साथ ही जिसको ये फोटो भेजा गया था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है और अन्य अभियुक्तों की भी पहचान कर ली गई. बता दें कि बीएसएससी द्वारा करीब 8 साल बाद वैकेंसी निकाली गई हैं. इसके माध्यम से कुल 2187 रिक्तियां भरी जाएंगी. बिहार के सभी 38 जिलों में 528 केंद्रों पर यह परीक्षा की गई. इसमें करीब 9 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement