Advertisement

यूपी के तर्ज पर बिहार में भी चलेगा बुलडोजर, कब, कहां और कैसे जानिए !

बुलडोजर की उत्तर प्रदेश के चुनावों में जोर शोर से चर्चा है. योगी सरकार का दावा है कि उसके बुलडोजर ने अपराधियों और माफिया के हौसले पस्त कर दिए हैं. सरकार दावा कर रही है कि अपराधियों में बुलडोजर का खौफ है. इसी तर्ज पर अब बिहार में अभियान शुरू करने की चर्चा है.

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलेगा. (फाइल फोटो) अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलेगा. (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST
  • मंत्री रामसूरत राय ने दिया बुलडोजर चलाने का बयान
  • अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा बुलडोजर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माफिया और गुंडों के खिलाफ यूपी सरकार का बुलडोजर चलाने की चेतावनी का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. हालांकि, बिहार में सरकार का बुलडोजर माफिया और गुंडों के खिलाफ नहीं बल्कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा. 

दरअसल, गुरुवार को बिहार विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान सीपीआईएमएल विधायक अजय कुमार ने पुलिस के साथ मिलीभगत से अवैध निर्माण और अतिक्रमण का मुद्दा उठाया.

Advertisement

विधायक अजय कुमार के पूछे गए सवाल का जवाब देने के लिए सरकार की तरफ से भूमि और राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने कहा, अगर किसी ने पुलिस के साथ मिलीभगत करके अवैध निर्माण किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, लेकिन जिस किसी ने भी अवैध निर्माण कराया है चाहे वह 10 मंजिला मकान क्यों ना हो.. उस पर बुलडोजर चला दिया जाएगा.''

सदन की कार्रवाई के बाद मीडिया ने भी जब रामसूरत राय से सवाल पूछा कि क्या उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी सरकार का बुलडोजर चलेगा? तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जगह अतिक्रमण का मामला चल रहा है जो एक गंभीर समस्या है.

रामसूरत राय ने कहा कि अतिक्रमण के मामले को लेकर सरकार जल्दी नियम में परिवर्तन करेगी. नीतीश सरकार के मंत्री ने कहा कि मौजूदा नियमों के मुताबिक जिस किसी का भी मकान तोड़ना है तो सरकार उस व्यक्ति से मुआवजा लेकर मकान तोड़ती है. मगर नए वित्तीय वर्ष में सरकार नियमों में परिवर्तन करेगी और जहां भी अतिक्रमण पाया जाएगा वहां पर सरकार कार्रवाई करेगी और अगर किसी जगह पर अवैध रूप से बने बड़े मकान को या निर्माण होगा तो वहां पर बुलडोजर चलाया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement