Advertisement

गले में चार्जर का केबल, सिर पर चोट के निशान और... पूर्णिया में व्यवसायी की हत्या

बिहार के पूर्णिया जिले में एक व्यवसायी का शव मिला था. इस कांड से इलाके में अभी भी सनसनी फैली है. परिवार का आरोप है कि पैसे के लेन-देन में हत्या की गई है. परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक का फाइल फोटो. मृतक का फाइल फोटो.
अमित सिंह
  • पूर्णिया ,
  • 02 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

बिहार के पूर्णिया जिले में बीते मंगलवार को तालाब में मक्का व्यवसायी का शव और बाइक मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. व्यवसायी के गले में "मोबाइल चार्जर" का केबल बांधा हुआ था. सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान मिले. मृतक की पहचान विनय जयसवाल के रूप में हुई थी. माना जा रहा है कि व्यवसायी को बुलाकर पीछे से सिर पर हमला किया गया. इसके बाद अचेत होने पर गले में तार लपेटकर हत्या कर दी गई.

Advertisement


मिली जानकारी अनुसार, विनय मूल रूप से वैशाली जिले के महनार के सरमसपुर गांव का निवासी था. वह अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ पूर्णिया सतडोब में रहता था. गुलाबबाग मंडी में मक्का खरीद-बिक्री का कारोबार करता था. उसकी एक कैरी बैग की फैक्ट्री भी है. 

आखिरी बार पत्नी से हुई थी बात

परिजनों के अनुसार, सोमवार देर रात करीब 10 बजे विनय से पत्नी की फोन पर बातचीत हुई थी. इसमें उसने कहा था कि गुलाबबाग स्थित बोल बम शिविर में है. जल्द ही घर लौट आएगा. देर रात घर नहीं लौटने पर उसके मोबाइल पर जब कॉल की गई तो स्वीच ऑफ मिला. 

पानी में तैरता मिला शव

सुबह परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो उसी के घर के पास सतडोभ बस स्टॉप के समीप बने कलवर्ट के नीचे पानी में शव तैरता मिला. परिजनों का मानना है कि विनय की जमीनी लेन-देन में हत्या की गई है. वो यूं तो गुलाबबग में मक्का व्यवसाय करता था. साथ ही जमीन के कारोबार से भी जुड़ा था. 

Advertisement

पत्नी को मिला खत खोल सकता है हत्या का राज!

विनय की पत्नी को घर की अलमारी से एक लेटर मिला है. जो कि विनय ने लिखा था. इसमें लिखा है, 'चार लोगों द्वारा मेरा 16, 82, 810 लाख रुपया हड़पने का प्रयास किया जा रहा है. इन लोगों द्वारा तरह-तरह की धमकी दी जा रही हैं. मैं हर दिन काम के सिलसिले में गुलाबबाग मंडी जाता हूं और रात 10 बजे वापस आता हूं. मेरे साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार सतीश कुमार, चंदन कुमार, पिंटू साह, मनोरंजन मंडल होंगे'. पुलिस इस लेटर की जांच कर रही है. 
 

पुलिस जांच कर रही- एसडीपीओ

घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement