Advertisement

बिहारः आपदा में अवसर, बक्सर में पुरानी एंबुलेंस को नया बताकर केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन! तेजस्वी यादव का हमला

चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री ने सभी 6 एंबुलेंस को जिला स्वास्थ्य समिति से वापस लेकर एचएलएल कंपनी को हैंडओवर करने का पत्र जारी कर दिया. लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण वह कंपनी एंबुलेंस को बक्सर से बाहर नहीं ले जा पायी.

एक ही एंबुलेंस का चार बार उद्घाटन (फोटो- आजतक) एक ही एंबुलेंस का चार बार उद्घाटन (फोटो- आजतक)
पुष्पेंद्र पांडेय
  • आरा,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:45 AM IST
  • एंबुलेंस का उद्घाटन कर फंसे मंत्री अश्विनी चौबे
  • विपक्ष ने पुरानी एंबुलेंस का दोबारा उद्घाटन का लगाया आरोप

पूरे देश में कोरोना संक्रमण उफान पर है. बिहार में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. उसके बाद भी कुछ नेता और अधिकारी इस आपदा में अवसर की तलाश करने में लगे हुए है. कुछ ऐसा ही मामला केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र बक्सर में भी देखने को मिला.

Advertisement

साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की पहल पर एसजेवीएन कंपनी के द्वारा सीएसआर फंड से जिला स्वास्थ्य समिति को 6 एंबुलेंस गिफ्ट किया गया था.

चुनाव जीतने के बाद मंत्री ने सभी 6 एंबुलेंस को जिला स्वास्थ्य समिति से वापस लेकर एचएलएल कंपनी को हैंडओवर करने का पत्र जारी कर दिया. लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण वह कंपनी एंबुलेंस को बक्सर से बाहर नहीं ले जा पायी. नतीजतन 1 साल से अधिक समय तक एंबुलेंस सदर अस्पताल कैंपस में ही धूल फांकती रही.

अनिश्चितकालीन धरना की घोषणा

इसी बीच 8 अप्रैल 2021 को केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने विभागीय पत्र जारी कर बक्सर सिविल सर्जन को एसजेवीएन कंपनी द्वारा गिफ्ट किए गए 6 एंबुलेंस में से 5 एंबुलेंस धनुष फाउंडेशन को हैंडओवर करने का निर्देश दे दिया. जिसके बाद जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों ने 5 एंबुलेंस हैदराबाद के एनजीओ धनुष फाउंडेशन को हैंडओवर कर दिया और सभी एंबुलेंस बक्सर से बाहर भेज दिया गया.

Advertisement

कोरोना काल में एबुलेंस की कमी के बीच ये बात जैसे ही विपक्षी पार्टी के कानों में गई, मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया. बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने जिला अधिकारी से लेकर बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी तक को पत्र लिखकर 48 घंटे के अंदर एंबुलेंस वापस नहीं आने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा की.

इसे भी क्लिक करें --- अगले हफ्ते से भारत में मिलेगी Sputnik V वैक्सीन, जुलाई से देश में ही शुरू होगा उत्पादन

एंबुलेंस के उद्घाटन के बाद बढ़ा विवाद

विधायक के इस घोषणा के बाद मंत्री ने फिर राजनीतिक चाल चली और सभी पांचों एंबुलेंस आए तो जरूर लेकिन नई स्टीकर लगा कर. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने वर्चुअल तरीके से एंबुलेंस का उद्घाटन किया. ऐसे में बक्सर कांग्रेस के सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि ये मनगढ़ंत एंबुलेंस है. पहले एसजेवीएन कंपनी ने छह एंबुलेंस दिया था, बाद में एक का एक्सीडेंट हो गया जो आरा में खड़ी है.

उन्होंने कहा कि पांच एंबुलेंस जिंदा हैं. नया स्टिकर लगाकर उसका उद्घाटन करना या जनता को मूर्ख बना देना ये चौबे जी का काम है. कोरोना काल में ये एंबुलेंस छुपाकर रखना और जब मैंने अल्टीमेटम दिया तो इनका उद्घाटन कर दिया गया ये कहां तक न्यायपूर्ण है.

Advertisement

बहरहाल बक्सर सिविल सर्जन ने भी कहा कि ये वही एंबुलेंस है जिसको धनुष फाउंडेशन को हैंडओवर किया गया था. ये हम लोगों के गाइडलाइन के अनुसार चलेगा. ये केंद्र सरकार के कहने पर किया गया था. हालांकि ये मामला अभी तूल पकड़ता ही जा रहा है. इस मसले पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री को आड़े हाथों लिया है, जिससे पूरे बिहार में भी जबरदस्त किरकिरी हो रही है.

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में कहा, हद हो गई! बक्सर के MP केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री चौबे जी भागलपुर वाले ने एक ही ऐंबुलंस का एक बार नहीं 4 बार उद्घाटन किया लेकिन एक बार भी ऐंबुलंस नहीं चली. किसी को गिफ्ट कर दी. अपने ही क्षेत्रवासियों के साथ यह ठगी करते है तो देश के साथ क्या करते होंगे?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement