Advertisement

1990 से फरार कुख्यात चोर को 33 साल बाद पुलिस ने किया अरेस्ट

बिहार के बक्सर में पुलिस ने एक चोर को केस दर्ज होने के 33 साल बाद पकड़ा है. चोरी का ये आरोपी साल 1990 से फरार चल रहा था. कोर्ट ने उसके खिलाफ रेड वारंट जारी किया था. आज गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को उसी के घर से अरेस्ट किया है.

चोरी का आरोपी 33 साल बाद गिरफ्तार. (Representational image) चोरी का आरोपी 33 साल बाद गिरफ्तार. (Representational image)
पुष्पेंद्र पांडेय
  • बक्सर,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

बिहार के बक्सर (Buxar bihar) जिले की पुलिस ने साल 1990 से फरार कुख्यात चोर झंझटू को 33 साल बाद नाटकीय ढंग से उसके ही घर से गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के उड़ियानगंज निवासी झंझटू भर चोरी की कई घटनाओं आरोपी है. वह 1990 से फरार चल रहा था. कोर्ट ने उसके विरुद्ध रेड वारंट जारी किया था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

Advertisement

बीते दिनों एसपी मनीष कुमार ने क्राइम मीटिंग में लंबित वारंट वाले अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे. इसी के बाद से थानाध्यक्ष संतोष कुमार फरार वारंटी झंझटू को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रहे थे. इसी बीच सूचना मिली कि झंझटू घर पर छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे अरेस्ट कर लिया.

क्या कहते हैं अधिकारी?

बक्सर हेडक्वार्टर Dsp अशफाक अंसारी ने बताया कि लंबे समय से चोरी के मामले में झंझटू की तलाश की जा रही थी. 33 साल बाद उसे उसके ही घर से गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर कैसे 33 साल से पुलिस एक चोर को गिरफ्तार नहीं कर पाई.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement