Advertisement

कैब ड्राइवर मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आरोपी बोला- पटना से बुक की था कार फिर...

23 अगस्त को सुपौल सदर थाना इलाके में एक कैब ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी. कार मालिक ने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त को ड्राइवर दोपहर 2 बजे पटना से सुपौल के लिए कार बुक करके निकला था. पूछताछ के बाद जांच के लिए सुपौल पुलिस की एक टीम बनाई गई. जांच आगे बढ़ी तो करिहो के रहने वाले एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
राम चन्द्र मेहता
  • सुपौल ,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

बिहार के सुपौल में बीते दिनों कैब ड्राइवर की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी ने पटना से कैब बुक की थी. इसके बाद कार लूटने के लिए कैब ड्राइवर की हत्या कर दी थी.

Advertisement

दरअसल, सुपौल सदर थाना इलाके में 23 अगस्त को कैब ड्राइवर रोशन कुमार की हत्या कर दी गई थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि कार (कैब) लूटने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया था. हत्याकांड में एक आरोपी को सदर थाना क्षेत्र के करिहो से पकड़ा गया है.

कार मालिक ने पुलिस को बताई ये बात
 
एसपी ने बताया कि करिहो जमुआ नहर के पास कार से शव मिला था. इस संबंध में सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई. जांच में पता चला कि कार नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के सिरसी निवासी आजाद रोहित के नाम पर है. जब कार मालिक से बात की गई तो उसने बताया कि कार Ola और Uber में चल रही थी. 

इसे नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कुट्टी निवासी सतीश कुमार का बेटा रोशन कुमार चलाता था. 22 अगस्त को वो दोपहर 2 बजे पटना से सुपौल के लिए कार बुक करके निकला था. इस पूछताछ के बाद जांच के लिए सुपौल पुलिस की एक टीम बनाई गई. जांच आगे बढ़ी तो करिहो निवासी रमेश पासवान के बेटे दीपवंश कुमार को हिरासत में लिया गया.

Advertisement

घर से बरामद हुआ खून से सना कपड़ा

उसकी निशानदेही पर उसके घर से कपड़े और मोबाइल बरामद किया गया. इस पर खून लगा हुआ था. उसने वारदात में अपनी भूमिका कबूल की. साथ ही ये भी बताया कि करिहो निवासी देवेंद्र पाठक के बेटे मुन्ना पाठक ने कार बुक की थी. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई तो उसके घर से भी खून से सना कपड़ा बरामद हुआ है. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गाड़ी लूटने के लिए ड्राइवर की हत्या की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement