Advertisement

मुजफ्फरपुर: तेज रफ्तार कार ने पूजा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को रौंदा, मची चीख पुकार

मुजफ्फरपुर में नेवतन पूजा के लिए जा रहे करीब 20 लोगों को कार ने रौंद डाला. हादसे के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में कार ड्राइवर सहित दो लोग भी घायल हुए हैं.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • तेज रफ्तार कार ने 20 लोगों को रौंदा
  • नेतवन पूजा में जाते समय हुआ हादसा
  • सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बखरा-वैशाली रोड पर देर रात कार ड्राइवर ने करीब 20 लोगों को रौंद डाला. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां से कई लोगों को गंभीर हालत के चलते SKMCH अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे के समय सभी लोग नेवतन पूजन के लिए जा रहे थे. लोगों को टक्कर मारने के बाद कार पलट गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, उफरौल निवासी सुधीर ठाकुर के घर पर बसावन भुइयां की पूजा होने वाली थी. पूजा के लिए रात करीब 10 बजे से नेवतन के लिए गाना-बजाना करते हुए महिलाएं व पुरुष गांव के बॉर्डर पर जा रहे थे.

अचानक वैशाली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और नेवतन पूजा के लिए जा रही भीड़ को रौंद दिया. जब तक किसी को कुछ समझ में आता कार सभी को कुचलते हुए गड्ढे में चली गई. हादसे के समय कार में ड्राइवर सहित दो लोग सवार थे. वे दोनों भी हादसे में घायल हो गए और उन्हें भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

कार सरैया थाना क्षेत्र के बखरा नूनफर टोला की बताई जा रही है. स्थानीय बताया कि हादसे में सुधीर ठाकुर की भाभी उर्मिला देवी, पुत्र अभिषेक ठाकुर, पौत्र मुन्ना कुमार और मनरिया (पूजा कराने वाले भगत की पूरी टीम) के सभी सदस्य सहित 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभी सभी घायलों की पहचान नहीं हो पायी है. सूचना के बाद सरैया पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और अस्पताल में घायलों से उनका बयान दर्ज करने में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement