Advertisement

ड्राई बिहार में शराब लाना मना, सेना ने अपने कर्मियों को चेताया

सेना ने अपने सेवारत और रिटायर हो चुके कर्मियों को चेताया है कि बिहार आते वक्त यहां शराब लाना सख्त मना है. ये कदम सना की ओर से तब उठाया गया जब शराबबंदी के कानून का पालन कर रहे इस राज्य में कुछ सैन्य कर्मी इस पाबंदी का उल्लंघन करते पाए गए.

बिहार में शराबबंदी का पालन करें सैन्य कर्मी बिहार में शराबबंदी का पालन करें सैन्य कर्मी
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

सेना ने अपने सेवारत और रिटायर हो चुके कर्मियों को चेताया है कि बिहार आते वक्त यहां शराब लाना सख्त मना है. ये कदम सना की ओर से तब उठाया गया जब शराबबंदी के कानून का पालन कर रहे इस राज्य में कुछ सैन्य कर्मी इस पाबंदी का उल्लंघन करते पाए गए.

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक कैंटीन सर्विस डायरेक्टोरेट ने सभी आर्मी कमांड हेडक्वार्टर को पत्र भेजा है. जिसमें लिखा है कि 'बिहार से गुजरते या यहां आते वक्त कई सैन्य कर्मी शराब के साथ पकड़े गए हैं. इस संबंध में सभी सेवारत और रिटायर हो चुके सैन्य कर्मियों को सलाह दी जाती है कि बिहार आते या यहां से गुजरते वक्त शराब लेकर चलना सख्त मना है.'

Advertisement

इसी साल अप्रैल में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया है. जिसके तहत यहां शराब पीने और बेचने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement