Advertisement

बिहार: केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का पत्ता कटा, झारखंड के खिरू महतो को राज्यसभा भेजेगी JDU

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को जनता दल यूनाइटेड राज्यसभा नहीं भेजेगी. उनकी जगह पर झारखंड जेडीयू अध्यक्ष और पूर्व विधायक खिरू महतो पार्टी की ओर राज्यसभा भेजे जाएंगे. इस संबंध में जेडीयू की ओर से आधिकारिक घोषणा कर दी गई है.

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और खिरु महतो. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और खिरु महतो.
रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST
  • 10 जून को होना है राज्यसभा का चुनाव
  • बिहार की 5 सीटें हो रही हैं खाली

जनता दल यूनाइटेड केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को राज्यसभा नहीं भेजेगी. उनकी जगह पार्टी की ओर से झारखंड जेडीयू के अध्यक्ष खिरू महतो राज्यसभा भेजे जाएंगे. खिरू महतो विधायक रह चुके हैं. इस संबंध में जेडीयू की ओर से आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और सीएम नीतीश कुमार के बीच सब ठीक नहीं चलने की खबरें कई दिनों से मीडिया में आ रही थी. रविवार शाम को इस पर से सस्पेंस भी खत्म हो गया है. बता दें कि जनता दल यूनाइटेड ने पहले ही राज्यसभा उम्मीदवार पर फैसला लेने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया हुआ था.

Advertisement

बता दें कि 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए 24 मई से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 5 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अब तक केवल आरजेडी के 2 उम्मीदवार मीसा भारती और फैयाज अहमद ने अपना पर्चा भरा है. उधर, आरसीपी सिंह का राज्यसभा कार्यकाल अगले महीने खत्म होने वाला है. खबरें थी कि नीतीश कुमार उन्हें पार्टी से दोबारा राज्यसभा उम्मीदवार बनाने को लेकर अनिच्छुक हैं. हालांकि आजतक से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा था कि हमारे और नीतीश बाबू में कोई दूरी नहीं है. 

बता दें कि आरसीपी सिंह की सीट बिहार से राज्यसभा की उन पांच सीटों में शामिल है जहां चुनाव होने हैं. एक साल पहले नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का राज्यसभा में लगातार दूसरा कार्यकाल चल रहा है. आरसीपी सिंह उत्तर प्रदेश काडर के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं. राजनीति में आने के लिए उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी. इससे पहले बिहार में नीतीश कुमार के सत्ता संभालने के बाद आरसीपी लंबे वक्त तक उनके प्रधान सचिव रहे थे.

Advertisement

आरसीपी सिंह का पत्ता क्यों कटा?

आरसीपी सिंह का पत्ता कटने के पीछे जो सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है, वो ये है कि आरसीपी सिंह और JDU के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. इस वजह से आरसीपी सिंह के लिए जदयू से राज्यसभा का एक और कार्यकाल हासिल कर पाना मुश्किल लग रहा था. माना जाता है कि आरसीपी सिंह का बीजेपी के प्रति झुकाव बढ़ा है, जिससे नीतीश कुमार भी असहज हैं. नीतीश और बीजेपी के रिश्तें में भी पिछले कुछ वक्त से तल्खी आई हुई है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement