Advertisement

पटना में चड्डी-बनियान गैंग का आतंक, दुकान से 2 लाख रुपये कैश चोरी कर हुए फरार

बिहार की राजधानी पटना में चड्डी-बनियान गिरोह का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है. इस गैंग के लोगों ने एक दुकान को निशाना बनाया. इस गिरोह के लोग चड्डी-बनियान में आए और दुकान से 2 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

पटना में चड्डी बनियान गिरोह का आतंक पटना में चड्डी बनियान गिरोह का आतंक
सुजीत कुमार
  • पटना,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से चड्डी बनियान गैंग सक्रिय हो गया है. इस गैंग के लोग चड्डी बनियान पहन कर दुकानों में चोरी करते हैं. ताजा मामला चांदनी मार्केट का है जहां इस गिरोह ने एक दुकान में चोरी की और मौके से फरार हो गया.

कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदनी मार्केट में चड्डी बनियान गैंग ने देर रात एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर काउंटर से 2 लाख रुपये की चोरी की है. हालांकि चोरी की ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Advertisement

बता दें कि बीते साल भी पटना के राजा बाजार में एक कपड़े की दुकान में चड्डी बनियान गैंग ने दुकान के कैश काउंटर से लाखों रुपये उड़ा लिए थे. उस वक्त चड्डी बनियान गिरोह के सदस्य वेंटिलेटर के रास्ते दुकान में घुसे थे. 

इस मेगा मार्ट में गिरोह के लोगों ने न सिर्फ कैश की चोरी की थी बल्कि उन्हें जो कपड़े अच्छे लगे थे उसे भी चुरा लिया था. इसको लेकर चुन्नीलाल मेगा मार्ट के मैनेजर सुभाष अग्रवाल ने एयरपोर्ट थाने में चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. 

हालांकि काफी समय से इस गैंग ने पटना में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना छोड़ दिया था. अब एक बार फिर इस गैंग के सक्रिय होने से पटना पुलिस की परेशान बढ़ने लगी है.

बता दें कि इससे पहले मुंबई और भोपाल में भी चड्डी-बनियान गिरोह का आतंक सामने आ चुका है. मुंबई पुलिस ने ऐसे 3 चोरों को पकड़ा था जो बंद घरों में चड्डी बनियान पहनकर चोरी किया करते थे.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement