Advertisement

सीक्रेट तहखाना, हेलमेट और जूते के सोल की बोरियां... कंटेनर से 20 लाख की शराब जब्त

बिहार में छपरा-सारण जिले की चेकपोस्ट पर चोकिंग के दौरान अधिकारियों ने 20 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त की. शराब तस्कार कंटेनर में जूते के सोल की बोरियों की बीच शराब की पेटी रखकर तस्करी कर रहे थे. तस्करों ने शराब रखने के लिए ड्राइवर की सीट के नीचे तहखाना बनाया था. 

बिहार में शराब जब्त बिहार में शराब जब्त
आलोक कुमार जायसवाल
  • छपरा,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

बिहार में शराब तस्करी रोकने के लिए सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. रोज नए-नए तरीके अपनाकर तस्करी की कोशिश हो रही है. मगर, चेकिंग के दौरान पुलिस उन्हें पकड़ लेती है. ताजा मामला बिहार के छपरा-सारण जिले की चेकपोस्ट का है. यहां पुलिस ने हेलमेट और जूते के कंटेनर से 20 लाख की शराब जब्त की.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कंटेनर हरियाणा से यूपी के रास्ते बिहार जा रहा था. इस दौरान यूपी-बिहार की सीमा पर चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने 20 लाख की शराब जब्त की. कंटेनर हेलमेट और जूते के सोल की बोरियों से भरा हुआ था. शराब तस्करों ने बड़ी चालाकी से कंटेनर चालाक की सीट के पीछे तहखाना बनाया था. जूते की सोल से भरी बोरियों के बीच शराब की 135 पेटी रखी थी. किसी को शक ने हो इस कारण कंटेनर के बाहर बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का स्लोगन भी लिखा था.  

हैंडहेल्ड स्कैनर की मदद से खुलासा 

देर शाम यूपी-बिहार की सीमा पर मांझी चेकपोस्ट पर चेकिंग चल रही थी. इस दौरान मद्य निषेध व उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने हैंडहेल्ड स्कैनर की मदद से कंटेनर की जांच की तो तहखाने का खुलासा हुआ. काफी मशक्कत के बाद भी  अधिकारी जब तहखाना नहीं खोल पाए तो उन्होंने ड्राइवर से पूछा. इसके बाद रॉड की मदद से तहखाने को खोल शराब की 135 पेटी जब्त की गई.

Advertisement

शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये- अधीक्षक

सारण जिले के उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि कंटेनर को हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था. इसके अंदर अंग्रेजी शराब की 135 पेटी रखी हुई थी, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये हैं. इसमें जूते के सोल से भरी बोरियां हैंडहेल्ड स्कैंनर से बचने के लिए रखी गई थी. वहीं, चालक के पास से गाड़ी की दो नंबर प्लेट भी मिली हैं. पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाकर जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement