Advertisement

बिहार: टॉपर्स स्कैम में आरोपपत्र दाखिल, अब सजा दिलाने की तैयारी

एसआईटी ने बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद, उनकी पत्नी व जेडीयू की पूर्व विधायक उषा सिन्हा, टॉपर घोटाला के मास्टर माइंड बच्चा राय समेत उन तमाम आरोपियों का काला चिठ्ठा दर्ज किया है जो इस स्कैम में शामिल हैं.

'आज तक' ने किया था टॉपर्स घोटाले का पर्दाफाश 'आज तक' ने किया था टॉपर्स घोटाले का पर्दाफाश
प्रियंका झा/सुजीत झा
  • पटना,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

बिहार के इंटर टॉपर स्कैम की जांच कर रही एसआईटी ने न्यायालय में सोमवार को आरोप पत्र दाखिल किया. घोटाले को लेकर दर्ज हुए मुकदमे के ठीक 90 दिन पूरे होने पर एसआईटी ने यह चार्जशीट दायर की है. चार हजार 124 पन्नों में इंटर टॉपर घोटाला में शामिल आरोपियों के खिलाफ उनकी सारी करतूतों को एसआईटी ने दर्ज किया है.

Advertisement

न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिए जाने के बाद अब इंटर टॉपर घोटाले में शामिल आरोपियों के खिलाफ गवाबी की प्रक्रिया शुरू होगी. एसआईटी ने बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद , उनकी पत्नी व जेडीयू की पूर्व विधायक उषा सिन्हा, टॉपर घोटाला के मास्टर माइंड बच्चा राय समेत उन तमाम आरोपियों का काला चिठ्ठा दर्ज किया है जो इस स्कैम में शामिल हैं और वर्तमान में जेल की सलाखों के पीछे हैं, या पिर भी जमानत पर हैं. एसआईटी की नजर अब इन आरोपियों को सजा दिलाने पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement