Advertisement

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, बेगूसराय में योग गुरु गिरफ्तार  

बेगूसराय पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक योग गुरु को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि योग गुरु पहले भी कई लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी कर चुके हैं. पुलिस का कहना है कि योग गुरु पर फुलवरिया थाना में करीब आधा दर्जन FIR दर्ज हैं. इनमें मारपीट और एससी एसटी के मामले दर्ज हैं.

योग गुरु गुरुकेश की फाइल फोटो. योग गुरु गुरुकेश की फाइल फोटो.
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

बिहार के बेगूसराय पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले योग गुरु गुराकेश को गिरफ्तार किया है. लोगों को योग सिखाने वाले योग गुरु पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का एफआईआर दर्ज की गई थी. योग गुरु पर ठगी का यह कोई पहला मामला दर्ज नहीं था, बल्कि इससे पहले भी कई लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी कर चुके हैं.

Advertisement

दरअसल, फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले योग गुरु गुराकेश हैं. उनपर गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रजौर गांव के रहने वाले अशोक कुमार ने 3 दिसंबर को फुलवरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत चल रहे हेल्प एंड वेलनेस सेंटर में योग चिकित्सा के पद पर स्थाई नौकरी दिलाने के नाम पर 77 हजार रुपए की ठगी की गई है. 

सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया गुराकेश

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर फुलवरिया गांव से आरोपी योग गुरु गुराकेश को गिरफ्तार कर लिया. उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि योग गुरु पर पहले से भी कई लोगों ने नौकरी के नाम पर ठगी करने का एफआईआर दर्ज कराया था. इसके साथ ही आरोपी पर मारपीट और एससी एसटी के मामले भी दर्ज हैं. योगगुरु पर फुलवरिया थाना में करीब आधा दर्जन FIR दर्ज हैं.

Advertisement

मामले में डीएसपी ने कही ये बात

डीएसपी रविंद्र मोहन ने बताया कि गुराकेश पर पहले से भी कई एफआईआर दर्ज हैं और अधिकतर FIR नौकरी के नाम पर ठगी करने का है. वह पहले भी कई बार जेल जा चुका हैं. एक बार फिर रविवार को नौकरी के नाम पर ठगी करने का एफआईआर दर्ज की गई थी. साथ ही मारपीट का एफआईआर कल ही दर्ज की गई थी.  दोनों मामलों में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement