Advertisement

'बेवफा ना कहना, CM रहने की आदत पड़ी है...', बच्चे ने गाया नीतीश कुमार पर बना गाना, देखें Video

सारण जिले में बाल गायक रौनक ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर गाना गाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. गाने के जरिए रौनक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बार-बार सत्ता के भागीदार बदलने को लेकर तंज कसा है. 10 अगस्त को नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की 8 वीं बार शपथ ली थी.

 गाने का वीडियो वायरल. गाने का वीडियो वायरल.
आलोक कुमार जायसवाल
  • सारण,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

बिहार के सारण में बाल कलाकार और गायक रौनक रत्न ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बार-बार सत्ता के भागीदार बदलने को लेकर एक गाने के माध्यम से तंज कसा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए गाया गया है कि 'मोह कुर्सी का जाता नहीं है..... मेरे साथ यही मुश्किल बड़ी है.....बेवफा मुझको कहना ना लोगों....CM रहने की आदत पड़ी है.....'

Advertisement

इस पूरे गीत में रौनक ने बहुत खूबसूरती से अपने गीत के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बार-बार इस्तीफा देकर बार-बार खुद ही मुख्यमंत्री बनने की कवायद को उनकी आदत बताया है.

ये वही रौनक हैं जिन्होंने कोरोना के कारण स्कूलों की बन्दी को लेकर गाना गाया था. इस गाने के बोल थे ''खुलते मेरा स्कूल तुम आ जाते हो कोरोना... नेता जी की रैली में क्यों नही जाते हो कोरोना''.

पिता लिखता है, बेटा गाता है
इसके अलावा भी रौनक ने कई अन्य समसामयिक विषयों पर गाने गाए हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह के गानों से वह काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं.  रौनक ने जो भी गाने अब तक गाए हैं, उन सभी गानों को पिता रत्नेश रत्न ने लिखा है. रत्नेश भी खुद भी अच्छे गायक हैं. इनके भी कई सारे गानों के एलबम निकल चुके हैं. लोगों इनके गानों को खूब पसंद करते हैं.

Advertisement

8वीं बार बिहार के सीएम बने हैं नीतीश कुमार
बता दें, 10 अगस्त को जदयू के नेता नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 22 साल में यह 8वां मौका था, जब नीतीश कुमार राज्य के सीएम बने हैं. वे साल 2000 में सबसे पहले 7 दिनों के लिए सीएम बने थे. नीतीश कुमार ने 9 अगस्त को बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ आने का ऐलान किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement