Advertisement

तीन फीट का दूल्हा... साढ़े तीन फीट की दुल्हन, मंदिर में रचाई शादी

बिहार के सारण में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, यहां तीन फीट के दूल्हे ने साढ़े तीन फीट की दुल्हन संग शादी की. दोनों ने जाति बंधन तोड़कर मढ़ौरा के गढ़देवी मंदिर में सात फेरे लिए. इसके बाद वर वधू ने परिवार के बड़े लोगों का आशीर्वाद लिया. इस शादी से दोनों के परिवार बेहद खुश हैं.

गढ़देवी मंदिर में धूमधाम से हुई शादी. गढ़देवी मंदिर में धूमधाम से हुई शादी.
आलोक कुमार जायसवाल
  • सारण,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

वो कहते हैं ना कि जोड़ियां ऊपर से ही बनकर आती हैं. ऐसा ही उदाहरण बिहार के सारण जिले में देखने को मिला. दरअसल, यहां तीन फीट के दूल्हे ने साढ़े तीन फीट की दुल्हन संग शादी की. दोनों ने जाति बंधन तोड़कर मढ़ौरा के गढ़देवी मंदिर में सात फेरे लिए और उम्र भर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया.

Advertisement

इसके बाद वर वधू ने परिवार के बड़े लोगों का आशीर्वाद लिया. इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के अलावा उनके दोस्त और पड़ोसी भी शामिल हुए.

जानकारी के मुताबिक, चनचौरा में रामकोलवा गांव के रहने वाले 23 वर्षीय श्याम कुमार की हाइट महज 3 फीट है. इसके कारण उनकी शादी नहीं हो पा रही थी.

दूल्हा श्याम कुमार.

वहीं, मढौरा अनुमंडर के भावलपुर की रहने वाली 20 वर्षीय रेणु की भी हाइट साढ़े तीन फीट है. उनकी भी कम हाइट के कारण कहीं शादी नहीं हो पा रही थी.

दुल्हन रेणु.

लेकिन दोनों के लिए शैलेश सिंह नामक शख्स फरिश्ता बनकर आए. उन्हें जब पता चला कि दोनों परिवार इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनके बच्चों की शादी नहीं हो पा रही है तो शैलेश ने आपस में दोनों परिवारों को मिलवाया.

Advertisement

आपस में मिलते ही दोनों परिवारों के बीच रिश्ता पक्का हो गया. फिर शुक्रवार को परिवारजनों और मित्रगणों के बीच दोनों ने गढ़देवी मंदिर में शादी कर ली. इस शादी से दोनों परिवार बेहद खुश हैं. बता दें, श्याम कुमार 7 भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. जबकि, रेणु छह भाई बहनों में सबसे छोटी है. अब यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement