Advertisement

Chhath Special Train List: छठ पूजा के लिए रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखें लिस्ट

रेलवे ने 22 नवंबर से 30 नवंबर तक पूर्व से चल रहे विशेष ट्रेनों के अतिरिक्त छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों के लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं.

Chhath special train list Chhath special train list
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर दूसरे प्रदेशों से बिहार जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे ने 22 नवंबर से 30 नवंबर तक पूर्व से चल रही विशेष ट्रेनों के अतिरिक्त छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों के लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं.

Advertisement

डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा, जयनगर, रक्सौल और मुजफ्फरपुर से हावड़ा, मुंबई, अहमदाबाद और उधना के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. अलग-अलग स्टेशनों से खुलने और गुजरने वाली गाड़ियों के टाइम टेबल को जारी कर दिया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV 

पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची...

  • ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद (गुरुवार) 26 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05270 अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर रविवार 29 नवंबर को चलेंगी. ये दोनों ट्रेनें 15269/15270 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 05272 मुजफ्फरपुर से हावड़ा (मंगलवार) 24 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05271 हावड़ा से मुजफ्फरपुर (बुधवार) 25 नवंबर को चलेंगी. ये गाड़ी संख्या 15272/15271 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 05547 जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (सोमवार) 23 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर (गुरूवार) 26 नवंबर से 03 दिसंबर तक चलेगी. ये दोनों ट्रेनें गाड़ी संख्या 15547/15548 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 05267 रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (शनिवार) 28 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रक्सौल (मंगलवार) 1 दिसंबर को चलेगी. ये ट्रेनें गाड़ी संख्या 15267/15268 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 05559 दरभंगा से अहमदाबाद (बुधवार) 25 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05560 अहमदाबाद से दरभंगा (शुक्रवार) 27 नवंबर को गाड़ी संख्या 15559/15560 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 05563 जयनगर से उधना (शुक्रवार) 27 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05564 उधना से जयनगर रविवार 29 नवंबर को गाड़ी संख्या 15563/15564 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.

समस्तीपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र ने बताया कि इन सभी ट्रेनों की सीटें पूर्ण रूप से आरक्षित होंगी. यानी इन ट्रेनों में वेटिंग या बिना टिकट यात्रा की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए यात्रियों को आरक्षण काउंटर या मोबाइल एप के जरिए पहले टिकट लेने होंगे. इसके अलावा यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement