Advertisement

'लाशों पर राजनीति बंद करें नीतीश के मंत्री...', बोले नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बिहटा के पथलौटिया गांव पहुंचे. यहां उन्होंने बालू माफियाओं की गोली से मारे गए किसान के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना है. कहा कि नीतीश कुमार के पाप के चलते बिहार धधक रहा है. उनके मंत्री निर्दोषों की लाशों पर राजनीति बंद करें. 

मृतक के परिजनों से बात करते नेता प्रतिपक्ष. मृतक के परिजनों से बात करते नेता प्रतिपक्ष.
मनोज कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 29 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

पटना के बिहटा स्थित पथलौटिया गांव में बालू माफियाओं की गोली से किसान की  मौत का मामला गरमाया हुआ है. मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पाप के चलते बिहार धधक रहा है. नीतीश के मंत्री निर्दोषों की लाशों पर राजनीति बंद करें. 

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में बालू माफियाओं के साथ मंत्री से लेकर नीचले स्तर के लोगों की हिस्सेदारी है. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. विजय कुमार यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि अब बिहार में माफियाओं के डर से कोई भी बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है.

अपराधियों की संरक्षक बनी बैठी है सरकार
 
विजय कुमार ने कहा कि बिहार सरकार बालू माफियाओं और अपराधियों की संरक्षक बनी बैठी है. इसकी वजह से अपराधियों का मन बढ़ गया है. वो लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस मौन है और माफियाओं की लड़ाई में बिहार में लगातार निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. 

'आखिर कितनी लाशों से भूख मिटेगी'

उन्होंने कहा कि माफियाओं को संरक्षित करने वाली सरकार को पूरा बिहार देख रहा है. सीएम नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में लगातार हत्याएं हो रही हैं, आखिर कितनी लाशों से भूख मिटेगी. अगर समय पर पुलिस पहुंचती तो किसान की जान बच सकती थी. लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement