Advertisement

चार नाबालिगों ने दुकान से चोरी किए कुरकुरे और बिस्कुट, बच्चों को पोल से बांधकर पीटा

बेगूसराय में चार नाबालिग बच्चों की खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह चार स्थानीय बच्चों ने एक किराने की दुकान में घुसकर बिस्कुट व कुरकुरे की चोरी किए थे. इसी दौरान चारों को दुकानदार ने पकड़ लिया था.

चार बच्चों को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया चार बच्चों को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय ,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

बिहार के बेगूसराय से चार नाबालिग बच्चों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्चों ने दुकान से कुरकुरे चोरी किए थे. बच्चों को न सिर्फ पीटा गया बल्कि उन्हें घंटों खंभे से बांधकर रखा गया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

यह घटना 28 अक्टूबर को वीरपुर थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में हुई. एसपी के आदेश पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह चार स्थानीय बच्चों ने एक किराने की दुकान में घुसकर बिस्कुट व कुरकुरे की चोरी किए थे. इसी दौरान चारों को दुकानदार ने पकड़ लिया था. फिर उनकी पिटाई की गई और घंटों खंबे से बांधकर रखा गया.

Advertisement

चार बच्चों को खंभे से बांधकर जमकर पीटा

हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इस दौरान दर्जनों लोगों की भीड़ तमाशाबीन बन सब कुछ देखती रही. किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की. मौके पर मौजूद किसी ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों छुड़वाया और थाने ले गई. पूछताछ के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया. 

बच्चों की पिटाई के आरोप में दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले पर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में पाया गया कि दुकानदार ने चार बच्चों को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था. जिसके बाद बच्चों की  पिटाई कर उन्हें खंबे से बांध दिया था. पुलिस ने बच्चों की माता-पिता से संपर्क किया और उसने लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा है. लेकिन अबतक कोई आवेदन नहीं मिला है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement