Advertisement

Bihar: चिमनी ब्लास्ट में 6 की मौत और 12 घायल, 20 लोग लापता

रक्सौल में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक चिमनी ब्लास्ट में होने से 6 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही करीब 20 लोग लापता भी हैं. बताया जा रहा कि जिस वक्त ब्लास्ट हुआ उस वक्त चिमनी के पास करीब 50 लोग थे. इससे मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है.

बिहार के रक्सौल में चिमनी ब्लास्ट बिहार के रक्सौल में चिमनी ब्लास्ट
गणेश शंकर
  • रक्सौल,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

बिहार के रक्सौल में चिमनी ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही करीब 20 लोग लापता भी हैं. सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. दबे मजदूरों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ब्लास्ट के बाद मलबे में कई मजदूर दबे

Advertisement

गौरतलब है कि शुक्रवार शाम रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा थाना में नरिरगिर में ईंट-भट्टा में आग लगाने के दौरान चिमनी में विस्फोट हो गया. इससे 6 मजदूरों की मौत हो गई और 12 मजदूर घायल भी बताए जा रहे हैं. इसमें चिमनी मालिक भी शामिल है. सूचना है कि ब्लास्ट के बाद मलबे में कई मजदूर दब गए.

फायर ब्रिगेड, पुलिस और 10 एंबुलेंस मौके पर

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस की टीम और एंबुलेंस की करीब दस गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घायल को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

हादसे के वक्त मौके पर थे 50 लोग

घायलों का एसआरपी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा कि जिस वक्त ब्लास्ट हुआ उस वक्त चिमनी के पास करीब 50 लोग थे. इससे मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement