Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में दलाई लामा के शामिल होने से भड़का चीन, भारत को किया खबरदार

बिहार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के भाग लेने से चीन भड़क गया है.

तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा
विकास कुमार/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

बिहार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के भाग लेने से चीन भड़क गया है.

चीन ने भारत को चेताया कि द्विपक्षीय संबंधों को बाधित करने से बचने के लिए भारत को चीन की मुख्य चिंताओं के विरूद्ध कदम नहीं उठाना चाहिए.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बीजिंग में संवाददाताओं से कहा, 'भारत ने चीन के कड़े विरोध एवं आपत्ति को नजरअंदाज करते हुए बौद्ध धर्म पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 14वें दलाई लामा को बुलाया.’

Advertisement

उन्होंने आगे कहा , 'चीन दलाई लामा के बुलाए जाने से निराश है और इसका पुरजोर विरोध करता है. हम भारतीय से अनुरोध करते हैं कि वह दलाई लामा के चीन विरोधी पृथकतावादी स्वभाव को देखे और तिब्बत एवं इससे जुड़े सवालों पर अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करे, चीन की मुख्य चिंताओं का सम्मान करने के साथ ही चीन-भारत संबंधों को आगे बाधित और कमजोर करने से बचे.' बीते 17 मार्च को बिहार के राजगीर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बैद्ध सम्मेलन में 81 वर्षीय दलाई लामा शामिल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement