Advertisement

चिराग पासवान बोले- बिहार में तेजी से बढ़ रहा क्राइम ग्राफ, 6 महीने तक नहीं बोलूंगा, सुधारें CM

बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में जहां एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान हमेशा नीतीश कुमार पर बरसते नजर आये, तो वहीं अब उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज के बारे में छह माह तक कुछ नहीं बोलेंगे.

 नीतीश कुमार और चिराग पासवान नीतीश कुमार और चिराग पासवान
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • बिहार में लगातार बढ़ते क्राइम पर जताई चिंता
  • चिराग ने कहा मंत्रिमंडल का विस्तार बेहद जरूरी
  • चिराग बोले- छह माह में सुधार लें कानून व्यवस्था

बिहार की राजधानी पटना में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में रोजाना हत्याएं हो रही हैं. क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. ये चिंता का विषय है, लेकिन छह महीने तक बिहार सरकार के कामकाज पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि यदि छह महीने बाद भी बिहार में कानून व्यवस्था नहीं सुधरी, तो वे दोबारो से अपनी बातों को मुखर रूप से रखेंगे. 

Advertisement

चिराग पासवान ने कहा कि कानून व्यवस्था का मुद्दा विधानसभा चुनाव के दौरान उठाया था. उसमें अब तक कोई बदलाव नहीं आया है. बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर परिस्थिति अभी भी जस की तस है. नीतीश कुमार की नई सरकार बनी है. सरकार के पास छह महीने का समय है. इतने समय में बिहार की काननू व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाये. उन्होंने कहा कि  बिहार में एक के बाद एक लगातार हत्याएं हो रही हैं. समाज के जाने-माने और बड़े-बड़े लोगों की हत्या हो रही हैं. नीतीश कुमार क्योंकि गृह मंत्री भी हैं, इसलिए मैं अब उम्मीद करता हूं कि वह इस पूरे मामले पर सख्त कार्रवाई करेंगे, ताकि आने वाले वक्त में बिहार की कानून व्यवस्था सुधरे.

देखें: आजतक LIVE TV 

वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार क्यों नहीं हुआ है, यह तो केवल नीतीश कुमार ही बता सकते हैं. मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र होता है, मगर पता नहीं अब तक इसका विस्तार क्यों नहीं किया गया है. मंत्रियों के अभाव में प्रदेश में काम ठीक तरीके से नहीं हो रहा है. एक- एक मंत्री के पास कई विभाग का बोझ है. 

Advertisement

चिराग पासवान ने कहा कि संगठन को लेकर देखें तो जनता दल यूनाइटेड में काफी काम हो रहा है, मगर काम प्रदेश की जनता के लिए होना चाहिए. प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार बेहद जरूरी है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी चिराग पासवान के तेवर नीतीश पर तल्ख रहे. एनडीए गठबंधन से चिराग बाहर थे, लेकिन चुनाव के दौरान उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगने की शिकायत खूब आती रहीं. बिहार चुनाव के दौरान एलजेपी नेताओं द्वारा दिये गये नारे, 'मोदी से वैर नहीं, नीतीश की खैर नहीं' पर भी जमकर विवाद चला. 

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement