Advertisement

चिराग से नाराज लोजपा सिवान जिलाध्यक्ष समेत पूरी कमेटी ने दिया इस्तीफा

कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी नेताओं और समर्थकों की गैरमौजूदगी से चिराग पासवान इस कदर नाराज हो गए कि मंच से ही सिवान के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह को फटकार लगा दी और कार्यक्रम को छोड़ कर चले गए.

फाइल फोटो फाइल फोटो
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:31 AM IST

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के लिए बिहार से अच्छी खबर नहीं है. बिहार में लोजपा की सिवान जिला इकाई के जिलाध्यक्ष से लेकर तमाम पदाधिकारियों ने बुधवार को लोजपा से इस्तीफा दे दिया. लोजपा के सिवान जिला इकाई ने जो यह कदम उठाया है उसकी वजह रामविलास पासवान के बेटे और लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान को बताया जा रहा है.

Advertisement

दरअसल, मंगलवार को चिराग पासवान सिवान के टाउन हॉल में लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, मगर वहां पर कार्यकर्ताओं और पार्टी के समर्थकों की भीड़ नदारद थी. कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी नेताओं और समर्थकों की गैरमौजूदगी से चिराग पासवान इस कदर नाराज हो गए कि मंच से ही सिवान के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह को फटकार लगा दी और कार्यक्रम को छोड़ कर चले गए .

कार्यक्रम छोड़कर जाने से पहले चिराग पासवान ने जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह से कहा कि उन्होंने अब तक 22 जिलों का दौरा किया है मगर सिवान की स्थिति सबसे खराब पाई. जाते-जाते चिराग पासवान ने जिलाध्यक्ष को यह धमकी भी दे डाली कि वह इसकी शिकायत लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान से करेंगे और सिवान जिला कमेटी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे.

Advertisement

चिराग पासवान के कार्यकर्ता सम्मेलन से जाने के बाद लोजपा के कार्यकर्ता उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह का कहना था कि लोजपा के शीर्ष नेतृत्व नए 2015 के विधानसभा चुनाव में जिसे सिवान से प्रत्याशी बनाया था वह खुद इस कार्यक्रम में शिरकत करने नहीं पहुंचे तो फिर भीड़ कहां से आएगी.

चिराग पासवान के रवैये से नाराज होकर बुधवार को सिवान जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह समेत लोजपा सिवान जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा दे दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement